स्विस ओपन 2021: सिंधु, जयराम, श्रीकांत सहित भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Mar 04, 2021 | 20:16 IST

Swiss Open 2021 Quarter Finals: भारत की तरफ से पीवी सिंधु, अजय जयराम और किदांबी श्रीकांत स्विस ओपन 2021 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि भारत की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

PV Sindhu and Kidambi Srikanth
PV Sindhu and Kidambi Srikanth  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • स्विस ओपन 2021 - बासेल
  • स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
  • सिंधु, जयराम और श्रीकांत के अलावा मिश्रित युगल में भी सफलता

बासेलः भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और अजय जयराम ने गुरूवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने भी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में अच्छी फार्म जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को महिला एकल स्पर्धा में अमेरिका की इरिस वांग को 21-13 21-14 से हराने में जरा भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी जबकि पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने पुरूष एकल के दूसरे दौर के मैच में फ्रांस के थॉमस रोक्सेल पर 21-10 14-21 21-14 से जीत दर्ज की और जयराम ने तीसरे वरीय रासमस गेमके को 21-18 17-21 21-13 से पराजित किया।

जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल तक पहुंची सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटयास मेंटारी की जोड़ी को मिश्रित युगल के दूसरे दौर के मुकाबले में 21-18 21-16 से शिकस्त दी।

दूसरी वरीय सिंधु की भिड़ंत अब थाईलैंड की पांचवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगी जबकि चौथे वरीय श्रीकांत का सामना अब अंतिम आठ में थाईलैंड के छठे वरीय कांटाफोन वांगचारोएन से होगा। जयराम अंतिम आठ में आठवें वरीय थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण से भिड़ेंगे।

सात्विक और अश्विनी की जोड़ी का सामना मलेशिया के टान कियान मेंग और लाई पेई जिंग की पांचवीं वरीय जोड़ी तथा जर्मनी के जोन्स राल्फी जानसेन और किलासु ओस्टरमेयर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

हालांकि सौरभ वर्मा पुरूष एकल वर्ग में थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण से 17-21 14-21 से हारकर बाहर हो गये। इससे पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार की रात को पहले ही दौर में थाईलैंड की पी चाइवान से हारकर बाहर हो गई।

दो बार की पूर्व चैम्पियन साइना को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-17, 21-23 से पराजय झेलनी पड़ी । साइना के पति और साथी शटलर पी कश्यप को भी स्पेन के पाब्लो एबियन से 15-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि युवा लक्ष्य सेन पुरूष एकल के पहले दौर में विक्टर स्वेंडसेन से 16-21 12-21 से हार गये।

एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरूष युगल जोड़ी को रूस के सातवें वरीय व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनोव से 16-21 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अगली खबर