'सिल्‍वर सिंधू' के ताने से हो गई थी तंग, फिर इतिहास रचकर पीवी ने कर दी बोलती बंद

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 26, 2020 | 00:29 IST

PV Sindhu on Double Trouble: पीवी सिंधू ने बताया कि फाइनल में डर का बहाना बनाते हुए उन्‍हें कई लोगों ने ताने सुनाए। सिंधू ने विश्‍व चैंपियनशिप के फाइनल को जीतने के लिए यह योजना बनाई थी।

pv sindhu
पीवी सिंधू 
मुख्य बातें
  • पीवी सिंधू ने पिछले साल विश्‍व चैंपियनशिप का खिताब जीतकर रचा था इतिहास
  • सिंधू ने फाइनल में जापान की नोजुमी ओकुहरा को सीधे सेटों में मात दी थी
  • सिंधू ने बताया कि सिल्‍वर सिंधू के ताने से वह तंग आ चुकी थीं

नई दिल्ली: भारत की स्‍टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कहा कि कई टूर्नामेंटों में उपविजेता रहने के बाद लोग उन्हें 'सिल्वर सिंधू' कहने लगे थे, जिसकी वजह से वह पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के खिताब को जीतने के लिए बेकररार थीं।

सिंधू ने 2016 रियो ओलंपिक में भी रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि जब लोग कहते थे कि मुझे 'फाइनल फोबिया' है तो बुरा लगता था। सिंधू ने कहा, 'विश्व चैंपियनशिप (पिछले वर्ष) में यह मेरा तीसरा फाइनल था। मैंने दो कांस्य भी जीते हैं। मुझे लगा कि मुझे किसी भी कीमत पर खिताब जीतना है। मैं खिताब जीतने के लिए बेताब थी। मैं नहीं चाहती थी कि लोग कहें कि वह फिर से फाइनल में हार गई।'

सिंधू ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज के साथ 'डबल ट्रबल' कार्यक्रम में कहा, 'मैंने सोचा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं 100 फीसदी दूंगी। मुझे यह खिताब जीतना होगा। कई बार लोग मुझे 'सिल्वर सिंधु' कहते थे। कभी-कभी ये बातें मेरे दिमाग में आती हैं।' सिंधू ने फाइनल में जापान की नोजुमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से हराया था।

फाइनल शुरू होने की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'अगर हम यह कहें कि चीजें ठीक है और हम एकाग्र हैं तो हम पर दबाव होता है। मैंने सोचा कि पूरा ध्यान अपने खेल पर दूंगी। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और फाइनल जीती।'

अगली खबर