Hong Kong Open 2019: पीवी सिंधू ने जीत से किया आगाज, साइना और समीर हारकर बाहर

स्पोर्ट्स
Updated Nov 13, 2019 | 22:39 IST | भाषा

Hong Kong Open: हांगकांग ओपन में भारत की स्टार महिला शटलर पी वी सिंधू ने जहां जीत से आगाज किया, वहीं साइना नेहवाल और समीर वर्मा को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

PV Sindhu
PV Sindhu (file)  |  तस्वीर साभार: IANS

हांगकांग: चार लाख डॉलर इनामी हांगकांग ओपन में वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधू ने जीत के साथ आगाज किया जबकि भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और समीर वर्मा बुधवार यहां पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। पिछले कुछ टूर्नामेंटों में पहले दौर से बाहर हुई छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 36 मिनट के भीतर दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी कोरिया की किम गा यून को 21-15, 21-16 से हरा दिया।

ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू का सामना अब थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगा। एचएस प्रणय भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे। प्रणय ने चीन के हुआंग यु शियांग को 44 मिनट में 21-17 21-17 से हराया। वह अगले दौर में इंडोनेशिया के छठे वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे। प्रणय के अलावा पारूपल्ली कश्यप, किदाम्बी श्रीकांत और क्वालीफायर सौरव वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गये।

कश्यप ने जापान के केंटा निशिमोटो को 21-18 16-21 21-10 से शिकस्त दी जबकि सौरव ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को 21-11 21-15 से हराया। श्रीकांत को जापान के शीर्ष वरीय केंटो मोमोटा से वाकओवर मिला और अब दूसरे दौर में इस भारतीय का सामना हमवतन सौरभ से होगा। कश्यप को हालांकि दूसरे दौर में कड़े प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना होगा जिसमें वह चीनी ताइपे के दूसरे वरीयता प्राप्त चाऊ टिएन चेन के सामने होंगे।

वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त साइना पिछले छह टूर्नामेंटों में पांचवीं बार पहले दौर में हारी है । इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स जीतने वाली साइना को चीन की केइ यान यान ने लगातार दूसरी बार 21-13, 22-20 से हराया । पिछले सप्ताह भी वह केइ से हारी थी। दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर 54 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपै के वांग जू वेइ से 11-21, 21-13, 8-21 से हार गए। यह पहले दौर में उनकी लगातार तीसरी हार है।

साइना और समीर दोनों को अगले सप्ताह ग्वांग्झू कोरिया मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट खेलना है। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में आगे बढ़ने में नाकाम रही। भारतीय जोड़ी को माइकेन फ्रुरगार्ड और सारा थिगेसन की डेनर्माक की जोड़ी के खिलाफ 13-21 12-21 से हार झेलनी पड़ी। सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी भी शुरूआती दौर में हारकर बाहर हो गयी। उन्हें ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जापानी जोड़ी से 21-17 16-21 17-21 से पराजय का मुंह देखना पड़ा।

दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 8-4 की बढ़त बनाई लेकिन किम वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-10 से आगे हो गईं। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 13-13 के स्कोर पर लगातार छह अंक जुटाए और फिर आसानी से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधू ने 5-5 के स्कोर के पर लगातार सात अंक के साथ 12-5 की बढ़त बना ली जिसके बाद उन्हें गेम और मैच जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई।

साइना पहले गेम से ही केइ की चुनौती के सामने टिक नहीं सकी । चीनी खिलाड़ी ने ब्रेक तक 11-4 से बढ़त बना ली और पहला गेम आसानी से जीत लिया । दूसरे गेम में साइना शुरू में 3 . 0 से आगे थी लेकिन केइ ने लगातार सात अंक लेकर 9-4 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद उसकी बढत 17-11 की हो गई हालांकि साइना ने वापसी करके गेम अंक बनाया लेकिन लय बरकरार नहीं रख सकी। दूसरी ओर समीर ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की। तीसरे गेम में हालांकि वह बिल्कुल नहीं टिक सके और हार गए।

अगली खबर