जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यहां एक महीने तक चलने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया और कुछ समय के लिए कबड्डी के खेल में हाथ आजमाया। इन खेलों के लिए लगभग 30 लाख ग्रामीणों ने पंजीकरण कराया है।
यह सिर्फ जीत या हार के बारे में नहीं
तीन दिवसीय दौरे पर आज सुबह अपने गृहनगर जोधपुर आये गहलोत हेलीकॉप्टर से लूनी पहुंचे और खेल मंत्री अशोक चंदना तथा राज्य खेल परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गहलोत ने इस आयोजन को पूरे देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम बताते हुए कहा कि यह सिर्फ जीत या हार के बारे में नहीं है।
'इस दर्द को ध्यान में रखते हुए की शुरुआत'
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम 135 करोड़ की जनसंख्या वाले देश हैं, लेकिन इतने बड़े देश होने के बावजूद बड़े आयोजनों में ज्यादा पदक दूसरे देशों को जाते हैं। यह दर्द हर किसी के दिल में है और इस दर्द को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई है।’’
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इसके समर्थन का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘हम इसी तर्ज पर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का भी आयोजन करेंगे और इसे वार्षिक आयोजन में बदलेंगे।’’