बासेल (स्विट्जरलैंड): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बीडब्ल्यूएफ (BWF) विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को विश्व के नंबर.4 खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को मात देकर अंतिम-4 में जगह पक्की की और इसके साथ ही उन्होंने पदक भी पक्का कर लिया है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साई प्रणीत से काफी उम्मीदें थीं और जीत उनका पदक सुनिश्चित कर देती। हुआ भी वैसा ही है। प्रणीत ने पहले सेट में जबरदस्त संघर्ष किया और ये सेट 24-22 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में प्रणीत ने जमकर अपना दबदबा बनाया।
इस दूसरे सेट में प्रणीत ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-14 से शिकस्त दी और सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए ये मैच 24-22, 21-14 से अपने नाम कर लिया। प्रणीत इससे पहले स्विस ओपन में रनर अप रह चुके हैं जबकि दो साल पहले सिंगापुर ओपन का खिताब भी जीता था। विश्व चैंपियनशिप में प्रणीत अपना सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को खेलेंगे।