कतर ओपन: सानिया मिर्जा ने जीत के साथ की डब्ल्यूटीए सर्किट पर वापसी, क्वार्टर फाइनल में रखा कदम

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Mar 02, 2021 | 11:16 IST

Sania Mirza in Qatar Total Open: सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट पर जीत के साथ शानदार वापसी की है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कदम रख दिया है।

Sania Mirza
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: People
मुख्य बातें
  • सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट पर शानदार वापसी की
  • उन्होंने दोहा में आंद्रेजा क्लेपैक संग मिलकर जीत दर्ज की
  • दोनों ने महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

दोहा: सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट में जीत के साथ वापसी की जब उन्होंने और स्लोवाकिया की उनकी जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपैक ने नादिया किचेनोक और ल्युडमाइला किचेनोक की युक्रेन की जोड़ी को हराकर यहां कतर टोटल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सोमवार रात डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में नादिया और ल्युडमाइला की जोड़ी को 6-4 6-7 10-5 से हराया।

सानिया का 12 महीने में पहला मुकाबला

सानिया का 12 महीने में यह पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला था। वह पिछली बार फरवरी 2020 में दोहा ओपन में ही खेली थी जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में टेनिस प्रतियोगिताएं ठप पड़ गईं थी। सानिया स्वयं भी इस साल जनवरी में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरी हैं। सानिया मातृत्व अवकाश के बाद जब प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटी थी तो उन्होंने नादिया के साथ ही जोड़ी बनाई थी और पिछले साल जनवरी में होबार्ट ओपन का खिताब जीता था।

सानिया-आंद्रेजा ने सर्विस गंवा दी थी

सानिया और आंद्रेजा ने हालांकि पहले सेट के शुरू में ही अपनी सर्विस गंवाई जिससे यह जोड़ी 0-3 से पिछड़ गई। चौथे गेम में भी यह जोड़ी अपनी सर्विस गंवाने के कगार पर थी लेकिन स्कोर 1-3 करने में सफल रही। भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सातवें गेम में किचेनोक बहनों की सर्विस तोड़कर वापसी की और स्कोर 4-4 किया। नौवें गेम में युक्रेन की जोड़ी की सर्विस तोड़ने और फिर अपनी सर्विस बचाकर सानिया और आंद्रेजा ने पहला सेट जीता।

सुपर टाईब्रेकर में सानिया-आंद्रेजा छाईं

युक्रेन की जोड़ी ने दूसरे सेट में सानिया और आंद्रेजा की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बनाई। भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सेट को टाईब्रेकर तक खींचा लेकिन हार गईं। सुपर टाईब्रेकर में सानिया और आंद्रेजा छाई रहीं। इस जोड़ी को 5-1 की बढ़त बनाने के बाद मुकाबला जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई।


 

अगली खबर