कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दिग्गज फुटबॉलर लुइस सुआरेज

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Nov 17, 2020 | 23:43 IST

Luis Suarez Corona positive: उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लुइस सुआरेज कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और वो फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में ब्राजील के खिलाफ नहीं खेलेंगे।

Luis Suarez
लुइस सुआरेज  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

मोंटेवीडियो: उरुग्वे फुटबॉल एसोसिएशन (एयूएफ) ने बताया है कि कोरोनावायरस से संक्रमित होने के चलते स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ब्राजील के खिलाफ 2022 में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफायर मैच नहीं खेल पाएंगे। गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज और टीम के दूसरे अधिकारी भी मोंटेवीडियो में ब्राजील के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वायरस से संक्रमित पाए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान में कहा, तीनों का स्वास्थ्य ठीक है और वो अइसोलेशन में चले गए हैं। सुआरेज दक्षिण अमेरिकी जोन क्वालीफायर में तीन मैचों में चार गोल करने वाले स्कोरर हैं।

शनिवार को, एयूएफ ने घोषणा की थी कि वायरस से संक्रमित होने के बाद डिफेंडर मतिस वीना को सेलेस्टे स्क्वाड से हटा दिया गया था। उरुग्वे 10 टीमों के स्टैंड में फिलहाल दो जीत और एक हार के साथ चौथे स्थान पर है और ब्राजील से तीन अंक पीछे है।

अगली खबर