US Open Qualifiers: दूसरे दौर में बाहर हुए यूकी भांबरी, बेल्जियम के खिलाड़ी ने दी मात 

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 26, 2022 | 17:07 IST

भारत के यूकी भांबरी को यूएस ओपन टेनिस क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही क्वालीफायर्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

Yuki-Bhambri
यूकी भांबरी 
मुख्य बातें
  • यूएस ओपन क्वालीफायर्स में समाप्त हुए भारत की एकल चुनौती
  • दूसरे दौर में यूकी भांबरी को मिली बेल्जियम के खिलाड़ी के खिलाफ हार
  • रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल पहले दौर में हारकर हो गए थे बाहर

न्यूयॉर्क: यूकी भांबरी की दूसरे दौर में बेल्जियम के जिजो बर्ग के हाथों सीधे सेटों में हार के साथ ही भारत की यूएस ओपन क्वालीफायर्स टेनिस टूर्नामेंट में चुनौती भी समाप्त हो गई। भारत का यह 30 वर्षीय खिलाड़ी गुरुवार को खेले गए मैच में बेल्जियम के अपने प्रतिद्वंदी से 3-6, 2-6 से हार गया था।

विश्व में 552वे नंबर के भांबरी के लिए विश्व में 155वें नंबर के बर्ग के सामने मुकाबला किसी भी समय आसान नहीं रहा। पहले सेट में हालांकि एक समय स्कोर 3-3 से बराबरी पर था। बर्ग ने जल्द ही मैच का रुख पलट दिया और पहला सेट जीतने के बाद दूसरा सेट भी आसानी से अपने नाम किया।

इससे पहले बुधवार को भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल पहले दौर में हारकर बाहर हो गए थे। दुनिया के 241वें नंबर के रामनाथन अमेरिकी किशोर ब्रूनो कुजुहारा से एक घंटे 28 मिनट में 3-6, 5-7 से, जबकि नागल कनाडा के वासेक पोस्पिसिल से 6-7, 4-6 से हार गए थे।


 

अगली खबर