कोविड-19 पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में जिनेदिन जिदान

स्पोर्ट्स
आईएएनएस
Updated Jan 08, 2021 | 22:53 IST

Zinedine Zidane News: फ्रांस के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान कोविड-19 पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में हैं।

Zinadine Zidane
Zinadine Zidane  |  तस्वीर साभार: AP

मेड्रिडः स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान कोविड-19 पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में चले गए हैं। स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच ने गुरुवार सुबह अपनी टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया और साथ ही दोनों एंटीजेन तथा पीसीआर टेस्ट कराए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्पेनिश लीग ला लीगा के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक जिदान का पीसीआर टेस्ट निगेटिव आना जरूरी है इसके बाद तीन दिन बाद किए गए टेस्ट में भी निगेटिव आना जरूरी है तभी वह दोबारा सक्रिय हो सकेंगे।

इसका मतलब है कि वह शनिवार को ओसासुना के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं होंगे। हालांकि भारी बर्फबारी के कारण इस मैच पर भी संकट के बादल हैं।

अगली खबर