Undertaker WWE Retirement: क्‍या एक आखिरी मैच के लिए रिंग में वापसी करेंगे? जानिए जवाब

स्पोर्ट्स
Updated Jun 22, 2020 | 13:28 IST

The Undertaker retirement from WWE: अंडरटेकर ने अपना आखिरी मुकाबला एजे स्‍टाइल्‍स के साथ रेसलमेनिया 36 में बोनयार्ड मैच खेला, जो उनके विचार में अंडरटेकर के हॉल ऑफ फेम करियर का शानदार अंत था।

मुख्य बातें
  • द अंडरटेकर ने डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई से संन्‍यास की घोषणा की
  • द अंडरटेकर ने 30 साल लंबे करियर के बाद अपने जूते टांगने का फैसला किया
  • द अंडरटेकर ने अपनी डॉक्‍यूमेंट्री के आखिरी ऐपिसोड में संन्‍यास की घोषणा की

द अंडरटेकर ने अपनी डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज अंडरटेकर: द लास्‍ट राइड के पांचवें व आखिरी ऐपिसोड में खुलासा किया कि उनकी रिंग में लौटने की इच्‍छा बिलकुल भी नहीं है। शो के ऑन एयर होने के बाद डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई ने थैंक यू टेकर हैशटैग के साथ एक ट्वीट भेजा और 55 साल के अंडरटेकर के संन्‍यास लेने की घोषणा की। टेकर ने अपना आखिरी मुकाबला एजे स्‍टाइल्‍स के साथ रेसलमेनिया 36 में बोनयार्ड मैच खेला, जो उनके विचार में अंडरटेकर के हॉल ऑफ फेम करियर का शानदार अंत था। अंडरटेकर ने एक आखिरी मैच के लिए रिंग में वापसी पर कहा, 'अगर करियर का शानदार अंत कहीं हुआ तो वो बोनयार्ड मैच था। अगर विंस मैकमैन मुझे जोर देकर कहे कि वापसी करो? मेरे ख्‍याल से तब समय ही बताएगा। आपातकाल स्थिति में आपको अंडरटेकर को लाना होगा। मुझे भी इस पर मानना पड़ेगा। मगर इस समय मेरी रिंग में लौटने की जरा भी इच्‍छा नहीं है।' पता हो कि द अंडरटेकर का असली नाम मार्क कैलावे है। वह पिछले 30 सालों से रिंग का अभिन्‍न हिस्‍सा हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबर्दस्‍त है। कैलावे को पहली बार डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूएफ यूनिवर्स में 1990 में लांच किया गया था।  

अगली खबर