यूजर्स को झटका, Airtel ने बढ़ाई प्रीपेड प्लान्स की कीमत, नई दरें 26 नवंबर से लागू

एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स की टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की है। उसने अपने प्लान्स में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें 26 नवंबर से लागू होंगी।

Airtel hikes prepaid plans tariffs by 20-25% from 26 November 
महंगा हुआ एयरटेल प्रीपेड प्लान्स 
मुख्य बातें
  • एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स की दरों में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया।
  • 28 दिनों की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स के दरों में इजाफा किया गया है।
  • सालाना प्लान में बढ़ोतरी की गई है।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। उसने प्रीपेड प्लान्स की 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वह 26 नवंबर, 2021 से अपने प्रीपेड टैरिफ में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। इसके साथ, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 75 रुपए के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 99 रुपए कर दिया जाएगा। जबकि 149 रुपए का मौजूदा टैरिफ 28 दिनों की वैलिडिटी वाले को बढ़ाकर 179 रुपए कर दिया जाएगा।

जिन अन्य प्लान्स में वृद्धि की गई है, उनमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 219 रुपए की मौजूदा टैरिफ योजना शामिल है, जिसे बढ़ाकर 265 रुपए कर दिया गया है, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 249 रुपए के प्लान को बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया गया है। 28 दिनों की 
298 रुपए के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 359 रुपए कर दिया गया था। 365 दिनों की वैलिडिटी वाले 2,498 रुपए के मौजूदा टैरिफ को बढ़ाकर 2,999 रुपए कर दिया गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारती एयरटेल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि प्रति यूजर मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) 200 रुपए और अंततः 300 रुपए होना चाहिए, ताकि पूंजी पर उचित रिटर्न प्रदान किया जा सके जो वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल की अनुमति देता है। कंपनी ने कहा कि हम यह भी मानते हैं कि ARPU का यह स्तर नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एयरटेल को भारत में 5G को लागू करने में मदद देगा

कंपनी ने कहा कि इसलिए, पहले कदम के रूप में, हम नवंबर के महीने के दौरान अपने टैरिफ को पुनर्संतुलित करने का बीड़ा उठा रहे हैं। इसके अनुसार बताए गए हमारे नए टैरिफ 26 नवंबर, 2021 से लागू होंगे।

भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि कंपनी को अपने औसत राजस्व प्रति यूजर (एआरपीयू) को निकट अवधि में 200 रुपए और लंबी अवधि में 300 रुपए तक बढ़ाने की जरुरत है।

अगली खबर