Airtel ने ग्राहकों को दिया झटका! इन चार प्लान्स में किया बदलाव

Airtel ने अपने चार मोबाइल पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया है। इन प्लान्स में फ्री Amazon Prime video सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। एयरटेल ग्राहकों को टोटल 5 पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है। ये प्लान्स- 399 रुपये, 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये वाले हैं।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • Airtel ने अपने चार मोबाइल पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया है
  • ये प्लान्स- 399 रुपये, 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये वाले हैं
  • ये बदलाव 1 अप्रैल से ही प्रभावी हो गए हैं

Airtel ने अपने चार मोबाइल पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया है। इन प्लान्स में फ्री Amazon Prime video सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। एयरटेल ग्राहकों को टोटल 5 पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है। ये प्लान्स- 399 रुपये, 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये वाले हैं। बदलाव 399 रुपये वाले बेस प्लान को छोड़कर बाकी सभी प्लान्स में किया गया है। ये बदलाव 1 अप्रैल से ही प्रभावी हो गए हैं। 

इन चारों एयरटेल प्लान्स में पहले एक साल के लिए फ्री Amazon Prime Video मेंबरशिप दिया जाता था। हालांकि, अब बदलाव कर फ्री मेंबरशिप ड्यूरेशन को घटाकर 6 महीने कर दिया गया है। कंपनी ने बदलाव क्यों किया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, प्लान के बाकी बेनिफिट्स जैसे कॉलिंग और डेटा पहले जैसे ही हैं। 

Telegram में आए ऑटो-डिलीट चैट ऑप्शन समेत कई नए फीचर्स, WhatsApp को मिलेगी टक्कर

किए गए बदलावों को एयरटेल थैंक्स ऐप और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। गौर करने वाली बात ये है कि 1 अप्रैल से पहले जिन ग्राहकों ने इन चारों पोस्टपेड प्लान से रिचार्ज कराया होगा। उन्हें पूरे एक साल के लिए Amazon Prime Video का एक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं इन पोस्टपेड प्लान्स के बारे में: 

399 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, टोटल 40GB मंथली डेटा, रोज 100SMS, Wynk म्यूजिक का फ्री एक्सेस और 1 साल के लिए Shaw academy ऑफर किया जाता है। 

499 रुपये वाला प्लान: इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 75GB मंथली डेटा, रोज 100SMS, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल, Shaw academy का लाइफटाइम एक्सेस, Wynk प्रीमियम और 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप मिलेगा। 

999 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, 100GB मंथली डेटा, रोज 100SMS, 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar mobile, Shaw academy का लाइफटाइम एक्सेस और Wynk premium का एक्सेस दिया जा रहा है। 

1,199 रुपये वाला प्लान: इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, 150GB मंथली डेटा, रोज 100SMS, 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar mobile, Shaw academy का लाइफटाइम एक्सेस और Wynk premium एक्सेस दिया जा रहा है। 

Xiaomi लाया 'देश का स्मार्टफोन', कीमत 8,499 रुपये, फीचर्स हैं धांसू

1,599 रुपये वाला प्लान: इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, 250GB मंथली डेटा, रोज 100SMS, 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar mobile, Shaw academy का लाइफटाइम एक्सेस और Wynk premium का एक्सेस दिया जा रहा है। 

अगली खबर