शियोओमी-समर्थित ब्रांड हाउमी द्वारा अमेजफिट बिप एस (Amazfit Bip S) को लेटेस्ट स्मार्टवॉच के रूप में भारत में लॉन्च किया गया है। नई स्मार्टवॉच 5 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आती है और इसकी बैटरी लाइफ 40 दिनों तक की है। यह जीपीएस को भी सपोर्ट करता है और यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर म्यूजिक कंट्रोल करने की अनुमति देता है। अमेजफिट बिप एस को अमेजफिट टी- रेक्स स्मार्टवॉच के साथ जनवरी में सीईएस 2020 में लॉन्च किया गया था । यह पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए अमेजफिट बिप लाइट (Amazfit Bip Lite) का अपग्रेड वर्जन है।
भारत में अमेजफिट बिप एस की कीमत 4,999 रुपए है। यह स्मार्टवॉच अमेजन, फ्लिपकार्ट, और मंत्रा के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और पूर्विका मोबाइल्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त, यह देश में अमेजफिट साइट के माध्यम से भी उपलब्ध है। हाउमी ने भारत में अमेजफिट बिप एस को बेचने के लिए आयातक पीआर इनोवेशन्स के साथ अपनी साझेदारी को बनाए रखा है।