Apple ने बंद किया किया ये iPhone, लेकिन यहां 42 हजार से भी कम में मिल रहा है

ऐपल ने iPhone 11 मॉडल की बिक्री अपने ऑफिशियल साइट से बंद कर दी है। हालांकि, अभी इसका बेस 64GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये में उपलब्ध है।

iPhone 11
iPhone 11 (Photo- UnSplash) 

Apple ने पुराने iPhone 11 मॉडल की बिक्री अपने ऑफिशियल साइट से बंद कर दी है। यानी iPhone 14 series की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से इस मॉडल को हटा लिया है। इसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ये अभी भी कुछ सालों के iOS अपडेट्स के लिए एलिजिबल है। लेकिन, इस बीच गौर करने वाली बात ये है कि iPhone 11 अभी भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और आप इसे खरीद सकते हैं। 

खबर लिखे जाने तक APPLE iPhone 11 का बेस 64GB वेरिएंट 41,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, 128GB वेरिएंट की बिक्री 54,900 रुपये में की जा रही है। इसका 256GB स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। ये फोन ई-कॉमर्स साइट पर ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, रेड, वाइट और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

iPhone 14 vs iPhone 13: नया मॉडल पुराने मॉडल से कितना अलग है?

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन 6.1-इंच लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले, 12MP + 12MP रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा और A13 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है। 

आने वाले दिनों में स्टॉक रहते तक इस कीमत में और भी गिरावट की संभावना है। ऐसे में कम कीमत में ये फोन ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेगा। लेकिन, एक सवाल ये है कि क्या 2022 में iPhone 11 को खरीदना चाहिए? ऐसे में हम आपको सुझाव देंगे कि अपने बजट को थोड़ा सा आगे बढ़ाकर आप iPhone 12 या  iPhone 13 को खरीद सकते हैं। साथ ही आपको इनमें बेहतर बैटरी लाइफ और कैमरा परफॉर्मेंस भी मिलेगी। 

जानें iPhone 14 भारत में कब मिलेगा? किस वेरिएंट के लिए कितना करना होगा खर्च? यहां जानें

इसके पीछे कई वजहें हैं। जैसे आपको ज्यादा साल के लिए iOS अपडेट्स मिलेंगे। दूसरा दोनों iPhone 12 और 13 5G सपोर्ट के साथ आते हैं। ऐसे में आपको 5G रेडी रहेगा। 
 

अगली खबर