iPhone 13 और iPhone 12 पर मिल रहे ऑफर्स ने Apple को दिया गुड न्यूज!

iPhone 13 और iPhone 12 सीरीज पर आक्रामक फाइनेंसिंग ऑफर ने भारत में एप्पल की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है। क्योंकि आईफोन निर्माता इस साल की पहली तिमाही में 5 फीसदी (ईयर-ऑन-ईयर) बढ़ा है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 

iPhone 13 और iPhone 12 सीरीज पर आक्रामक फाइनेंसिंग ऑफर ने भारत में एप्पल की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है। क्योंकि आईफोन निर्माता इस साल की पहली तिमाही में 5 फीसदी (ईयर-ऑन-ईयर) बढ़ा है। 

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, मार्च तिमाही में एप्पल भारत में प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये और उससे अधिक) में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बना रहा। तकनीकी दिग्गज देश में अपनी विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार के साथ-साथ अपनी ऑफलाइन पहुंच बढ़ाने में भी आक्रामक रहे हैं।

काउंटरपॉइंट के शोध निदेशक, तरुण पाठक ने आईएएनएस को बताया, 'एप्पल के पास बेहतर उत्पाद मिश्रण के साथ एक मजबूत चैनल गति है और आईफोन 11, 12 और 13 एक ही समय में अलग-अलग यूजर्स के लिए समान रूप से उपलब्ध हैं, हालांकि आईफोन 12 की मांग अधिक है। बेहतर फाइनेंशिंग ऑफर भी यूजर्स को बढ़ा रहे हैं।'

Elon Musk चाहते हैं कि Twitter के DMs Signal जितने हों सेफ

इस महीने की शुरुआत में, टेक दिग्गज ने पुष्टि की थी कि उसने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन 13 स्मार्टफोन का निर्माण शुरू कर दिया है। एप्पल ने सबसे पहले 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था।

OnePlus ने भारत में 20 हजार से कम में लॉन्च किया ये नया स्मार्टफोन, इस दिन होगी पहली सेल

टेक दिग्गज देश में अपने कुछ सबसे उन्नत आईफोन्स बनाती है, जिनमें आईफोन 11, आईफोन 12 और अब आईफोन 13 शामिल हैं फॉक्सकॉन फैसिलिटी में, जबकि आईफोन एसई और आईफोन 12 देश में विस्ट्रन फैक्ट्री में असेंबल किए जा रहे हैं।

अगली खबर