Apple iPhone 13 स्मार्टफोन फिलहाल Amazon पर 10,000 रुपये में कम में उपलब्ध है। ऐसे में इसके बेस वेरिएंट को 69,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ फोन की कीमत और भी छूट पाई जा सकती है। iPhone 13 Apple के मौजूदा फ्लैगशिप सीरीज का फोन है। इसे पिछले साल फोन को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Amazon पर iPhone 13 पर 10,00 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसके बेस 128GB वेरिएंट की बिक्री 69,900 रुपये में की जा रही है। वहीं, फोन के 256GB की बिक्री 79,490 रुपये में और 512GB वेरिएंट की बिक्री 1,03,990 रुपये में की जा रही है।
WhatsApp में आया मैसेज रिएक्शन फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
ग्राहक नॉन-EMI बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स के जरिए 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। वहीं, ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,000 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
इतना ही नहीं ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर 10,800 रुपये तक भी छूट पा सकते हैं। ये फोन पिंक, प्रोडक्ट रेड, ब्लू, ग्रीन, मिडनाइट और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में आता है।
Sony ने भारत में लॉन्च किया 32-इंच का स्मार्ट TV, कीमत 30 हजार से है कम
iPhone 13 को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। इसके साथ iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को भी लॉन्च किया गया था।
iPhone 13 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A15 Bionic प्रोसेसर, 12MP डुअल कैमरा सेटअप और 12MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।