11.6-इंच डिस्प्ले के साथ Asus का ये नया लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 18,990 रुपये

Asus Chromebook CX1101 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के इस लेटेस्ट क्रोमबुक में 11.6-इंच एंटी ग्लेयर HD डिस्प्ले दिया गया है और ये MIL-STD 810H सर्टिफाइड है।

Asus Chromebook CX1101
Photo Credit- Asus  
मुख्य बातें
  • कंपनी के इस लेटेस्ट क्रोमबुक में 11.6-इंच एंटी ग्लेयर HD डिस्प्ले दिया गया है
  • साथ ही इसमें डुअल-बैंड 5GHz Wi-Fi कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है
  • इसमें 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ डुअल-कोर Intel Celeron N4020 प्रोसेसर दिया गया है

Asus Chromebook CX1101 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के इस लेटेस्ट क्रोमबुक में 11.6-इंच एंटी ग्लेयर HD डिस्प्ले दिया गया है और ये MIL-STD 810H सर्टिफाइड है। साथ ही इसमें डुअल-बैंड 5GHz Wi-Fi कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। 

नए Asus Chromebook CX1101 की कीमत भारत में 19,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए 15 दिसंबर से की जाएगी। कंपनी के मुताबिक, ग्राहक 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच इस लैपटॉप को डिस्काउंट वाली कीमत यानी 18,990 रुपये में खरीद पाएंगे। 

Asus Chromebook CX1101 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस क्रोमबुक में HD (1,336x786 पिक्सल) एंटी ग्लेयर LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB LPDDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ डुअल-कोर Intel Celeron N4020 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 720p वेबकैम भी मौजूद है। 

Asus Chromebook CX1101 Google के ChromeOS पर चलता है। इसे रग्ड डिजाइन वाला बनाया गया है। ये US MIL-STD 810H सर्टिफाइड है और बिल्ट-इन Google के Titan C सिक्योरिटी चिप के साथ आता है। 

इस क्रोमबुक के ट्रैकपैड में मल्टी-जेस्चर सपोर्ट दिया गया है और इसे 180 डिग्री के एंगल पर ओपन किया जा सकता है। इसमें 3-cell 42Whr बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे 13 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसमें USB-Type C के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर