BSNL के इस प्लान में रही है 425 दिन की वैलिडिटी, जल्द करें रिचार्ज, ऑफर केवल 31 दिसंबर तक

अगस्त में BSNL ने अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था और 365 दिन की वैलिडिटी की जगह 425 दिन की वैलिडिटी को देना शुरू किया था। अब जानकारी मिली है कि ये ऑफर जल्द खत्म होने वाला है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 425 वैलिडिटी एक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर दिया जा रहा था और ये केवल 31 दिसंबर तक ही वैलिड है।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • अगस्त में BSNL ने अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था
  • 365 दिन की वैलिडिटी की जगह 425 दिन की वैलिडिटी को देना शुरू किया था
  • 425 वैलिडिटी एक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर दिया जा रहा था

अगस्त में BSNL ने अपने 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था और 365 दिन की वैलिडिटी की जगह 425 दिन की वैलिडिटी को देना शुरू किया था। अब जानकारी मिली है कि ये ऑफर जल्द खत्म होने वाला है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 425 वैलिडिटी एक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर दिया जा रहा था और ये केवल 31 दिसंबर तक ही वैलिड है। यानी इस प्लान से रिचार्ज करने के लिए अब आपके पास केवल कुछ ही दिन बचे हैं। 

साल 2022 की शुरुआत से ये पूरी तरह संभव है कि 2,399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी फिर से 365 दिन हो जाए। आपको बता दें अगर आप चाहें तो आपके BSNL मोबाइल नंबर पर एक्टिव रिचार्ज प्लान होने के बावजूद आप बाद के लिए अभी से रिचार्ज प्लान स्टॉक कर रख सकते हैं। 2,399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को ऑनलाइन या BSNL आथराइज्ड आउटलेट से खरीद सकते हैं। इसे फोन से USSD code *444*2399# डायल कर भी खरीदा जा सकता है। हालांकि, यूजर्स अकाउंट में पर्याप्त पैसा भी होना चाहिए। 

Vi के चार नए प्रीपेड प्लान्स भारत में लॉन्च, कीमत 155 रुपये से शुरू, जानें फायदे

Rs 2,399 BSNL prepaid plan benefits

BSNL के इस प्लान में लंबी वैलिडिटी के अलावा रोज 3GB डेटा, रोज 100SMS और फ्री वॉयस कॉल्स दिए जाते हैं। साथ ही BSNL ट्यून्स और Eros Now कंटेंट का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। ऐसे में इस प्लान में सबसे अच्छे लॉन्ग टर्म प्लान्स में से एक कहा जा सकता है। 

Jio ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका! 24 घंटे में बदल गया 1 रुपये वाला प्लान

BSNL के दूसरे लॉन्ग टर्म प्लान्स की बात करे तो कंपनी के पास एक 1,499 रुपये वाला एक ईयरली प्लान भी है। कंपनी इसमें 24GB ईयरली डेटा, फ्री आउटगोइंग कॉल्स, रोज 100SMS और एक साल की वैलिडिटी दी जाती है। इसी तरह कंपनी 1,999 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती है। इसमें ग्राहकों को 500GB नॉर्मल डेटा, 100GB एडिशनल डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स, रो 100SMS, 365 दिन  की वैलिडिटी और Eros Now सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

अगली खबर