नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने 6 पैसे कैशबैक ऑफर को आसान कर दिया है। बीएसएनएल ने इस ऑफर को पिछले महीने लॉन्च किया था, जिसमें उपभोक्ताओं को वॉइस कॉल करने पर 6 पैसे का कैशबैक मिल रहा था। बीएसएनएल ने कैशबैक के प्रक्रिया को आसान करते हुए ग्राहकों को एसएमएस के जरिए कैशबैक लाभ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर दी है।
बीएसएनएल ने कहा है कि हाल में किया गया ये साधारणीकरण ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक कैशबैक का लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। 6 पैसे कैशबैक के तरीके को आसान करने के साथ साथ बीएसएनएल जल्द ही नए ऑफर भी लेकर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल द्वारा इस प्रक्रिया को आसान करने के बाद अब उपभोक्ता एसएमएस भेजकर कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे।
इसके लिए यूजर्स को 'ACT 6 paisa' मैसेज 9478053334 पर भेजना होगा। बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को 5 मिनट की वॉइस कॉल पर 6 पैसे का कैशबैक प्रदान कर रही है। पहले उपभोक्ताओं को 6 पैसे का कैशबैक प्राप्त करने के लिए कम से कम 5 मिनट की वॉइस कॉल करनी होती थी। ध्यान दें कि बीएसएनएल का ये ऑफर बीएसएनएल वायरलाइन, ब्रॉडबैंड और फाइबर टू दि होम (एफटीटीएच) सब्सक्राइबर्स के लिए है। ये ऑफर 31 दिसंबर तक उपलब्ध है।