नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी 108 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की उपलब्धता दिसंबर तक बढ़ा दी है। ये प्लान 12 दिसंबर तक उपलब्ध होगा। बीएसएनएल ने इस प्लान को प्रमोशनल ऑफर के तौर पर जुलाई में 90 दिनों के लिए जारी किया था। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग लाभ के साथ फ्री डेटा प्रदान कर रही है।
इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। बीएसएनएल के इस प्लान में 500 एसएमएस भी मिलते हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में बीएसएनएल ने 1,188 रुपए (BSNL Rs 1188 Recharge Plan) के प्रीपेड प्लान की वैधता 21 जनवरी 2020 तक बढ़ा दी है। बीएसएनएल की चेन्नई साइट पर लिस्टिंग के मुताबिक 108 रुपए का प्लान जो पहले 27 अक्टूबर तक उपलब्ध था, कंपनी ने उसे उपलब्धता को 12 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
बीएसएनएल के 108 रुपए के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग होम नेटवर्क पर मिलती है। इसके साथ ही इसमें मुंबई और दिल्ली को छोड़कर रोमिंग कॉल्स भी मिलती हैं। कंपनी उपभोक्ताओं को 0.5 जीबी डेटा प्रति दिन प्रदान कर रही थी। हालांकि अब इस प्लान में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिल रहा है।
बीएसएनएल ने इस प्लान की सर्किल उपलब्धता के संबंध में कोई जानकारी प्रदान नहीं की है। यानी ये प्लान किन सर्किल में उपलब्ध है इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये प्लान केवल नए ग्राहकों के लिए है और 24 अक्टूबर से भारत भर में उपलब्ध होंगे।
बता दें कि बीएसएनएल ने सिर्फ 108 रुपए के प्लान की वैधता ही नहीं बढ़ाई है, इसके अतिरिक्त कंपनी ने 1,188 रुफए के प्लान की वैधता भी बढ़ाई है। ये प्लान चेन्नई और तमिलनाडु में भी उपलब्ध होगा। बीएसएनएल ने इस प्लान की उपलब्धता को 21 जनवरी 2020 बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस प्लान को जुलाई में प्रमोशनल ऑफर के रूप में लॉन्च किया था।