iPhone 12, iPhone 12 Mini को Amazon-Flipkart से इतने सस्ते में खरीदें

iPhone 12 और iPhone 12 mini को फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ये डिस्काउंट स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

iPhone 12
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • iPhone 12 और iPhone 12 mini को फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है
  • अमेजन पर iPhone 12 128GB वेरिएंट 70,900 रुपये की जगह 11,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है
  • iPhone 12 256GB को ग्राहक 94,900 रुपये की जगह 26,901 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं

iPhone 12 और iPhone 12 mini को फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ये डिस्काउंट स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर iPhone 12 और iPhone 12 Mini के कुछ कलर और स्टोरेज ऑप्शन्स उपलब्ध भी नहीं हैं। 

Amazon India पर iPhone 12 64GB Black 65,900 रुपये की जगह 11,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। वहीं, ब्लू और वाइट वेरिएंट पर 11,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी तरह रेड कलर वेरिएंट पर 9,910 रुपये और पर्पल और ग्रीन कलर वेरिएंट 8,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। 

Vi ने पेश किया 82 रुपये का नया प्लान, मिलेगा SonyLIV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

वहीं, अमेजन पर iPhone 12 128GB वेरिएंट 70,900 रुपये की जगह 11,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। iPhone 12 256GB को ग्राहक 94,900 रुपये की जगह 26,901 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट पर एक्सचेंज के जरिए 11,650 रुपये तक का डिस्काउंट और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के साथ 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। iPhone 12 Mini फिलहाल अमेजन पर उपलब्ध नहीं है। 

फ्लिपकार्ट पर 65,900 रुपये कीमत वाले iPhone 12 64GB पर 10,910 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी तरह iPhone 12 128GB के सभी कलर वेरिएंट्स को 70,900 रुपये की जगह 9,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। iPhone 12 256GB फिलहाल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। 

iPhone 12 Mini 64GB के ब्लैक, रेड और वाइट कलर वेरिएंट को 59,900 रुपये की जगह 9,901 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, पर्पल और ग्रीन कलर वेरिएंट अभी उपलब्ध नहीं है। iPhone 12 Mini का 128GB वेरिएंट भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। साइट पर 74,900 रुपये वाले iPhone 12 Mini 256GB पर 9,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Twitter को एक 'खराब' प्लेटफॉर्म बना सकते हैं मस्क: बिल गेट्स

फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 mini series पर एक्सचेंज के तहत 13,000 रुपये तक का डिस्काउंट और SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 3,250 रुपये तक छूट दी जा रही है। 

अगली खबर