Twitter के भविष्य को लेकर चिंतित हैं CEO पराग अग्रवाल

एलन मस्क ट्विटर के लिए एक नए सीईओ को नियुक्त करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल अपनी नौकरी खोने से ज्यादा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने उनकी जगह नया सीईओ ढूंढ लिया है।

Parag Agrawal
Photo Credit- IANS 

एलन मस्क ट्विटर के लिए एक नए सीईओ को नियुक्त करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल अपनी नौकरी खोने से ज्यादा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने उनकी जगह नया सीईओ ढूंढ लिया है। अग्रवाल पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने ट्विटर को बेहतर करने के लिए पूरी मजबूती के साथ काम किया है।

एक ट्विटर यूजर ने इन खबरों को लेकर एक पोस्ट किया, तो इसके जवाब में पराग अग्रवाल ने लिखा- धन्यवाद, लेकिन मेरे लिए महसूस न करें। जो सबसे ज्यादा मायने रखता है, वह है सेवा और लोग इसे सुधार रहे हैं।

इससे पहले, एक अन्य यूजर द्वारा नौकरी से निकाले जाने के सवाल पर पराग अग्रवाल ने जवाब देते हुए पोस्ट किया, नहीं! हम अभी भी यहीं हैं।

अग्रवाल ने कहा है कि एलन मस्क द्वारा 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के बाद भी वह और उनकी पूरी टीम ट्विटर को और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।

कोई भी नहीं जानता कि मस्क के दिमाग में नए ट्विटर सीईओ के रूप में किसका चेहरा है। लेकिन इस बीच जैक डोर्सी के फिर से लौटने की खबरें जोरों पर हैं।

मस्क ने मंगलवार को एक यूजर के पोस्ट पर ट्वीट किया, मैंने आपको ट्विटर के सीईओ के रूप में ट्रेंड करते देखा है। दरअसल, इस यूजर ने पोस्ट किया था कि ट्विटर रूढ़िवादी फॉलोअर्स को बैन करने के लिए वापस आ गया है।

ट्विटर ने दो मशहूर हस्ती माईपिलो के सीईओ माइक लिंडेल और डॉ व्लादिमीर जेव जेलेंको के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है।

मस्क ने पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के लैपटॉप पर की गई स्टोरी को लेकर ट्विटर की पॉलिसी हेड विजया गड्डा की आलोचना की थी।
 

अगली खबर