PDF फाइल को ऑनलाइन फ्री में करें कंप्रेस, बस फॉलों करें ये आसान तरीका

PDF फाइल को कंप्रेस करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताएंगे, जिससे की आप आसानी बिना किसी चार्ज के भी फाइड को कंप्रेस कर सकते हैं।

Compress PDF File
PDF फाइल को ऑनलाइन फ्री में करें कंप्रेस 
मुख्य बातें
  • सरकारी वेबसाइटों में पीडीएफ फाइल साइज प्रतिबंध है।
  • ऐसे में फाइल की साइज को कम करने के लिए कंप्रेस करने की जरूरत पड़ती है।
  • कंप्यूटर और फोन पर पीडीएफ फाइल को आसानी से कंप्रेस कर सकते हैं।

कई सरकारी वेबसाइटों में पीडीएफ फाइल साइज प्रतिबंध है, जो आपको एक निश्चित सीमा से अधिक फाइल साइज के साथ एक पीडीएफ अपलोड करने की अनुमति नहीं देता है। ऐसे में व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही ऑप्शन बचता है, यानी पीडीएफ को कंप्रेस करना और उसके फाइल साइज को कम कर देना। लेकिन सवाल है कि आप इसे कैसे कर सकते हैं। आज हम उन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनकी मदद से आप पीडिएफ फाइल को कंप्रेस कर सकते हैं। खास बात है कि ये तरीके बिल्कुल फ्री हैं और सभी प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं। वहीं जानते हैं कि अपने कंप्यूटर और फोन पर पीडीएफ फाइलों को कैसे कंप्रेस कर सकते हैं।

पीडिएफ फाइल ऑनलाइन कंप्रेस ऐसे करें
पीडीएफ ऑनलाइन कंप्रेस करने की अनुमति देती है। यह विंडोज-10, मैकोस, एंड्रॉयड और आईओएस में सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं कैसे ऑनलाइन पीडीएफ फाइल को कंप्रेस कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले Ilovepdf.com पर जाएं और कंप्रेस पीडीएफ को हिट करें।
  • अगले पेज पर, PDF फ़ाइल सेलेक्ट करें> अपनी पसंद को चुनें> चुनें टैप करें।
  • इसके बाद, अपनी पसंद के अनुसार कम्प्रेशन लेवल चुनें और कंप्रेशन पीडीएफ पर टैप करें।
  • अगले पेज पर, फाइल को अपने डिवाइस पर डाउलोड करने के लिए कंप्रेस्ड पीडीएफ डाउनलोड करें टैप करें।

मैक पर पीडीएफ फाइल को कंप्रेस करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
अगर आप मैक पर पीडीएफ फाइल को कंप्रेस करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट और किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती हैं। मैक यूजर्स इन तरीकों के जरिए पीडीएफ फाइल को ऑफलाइन कंप्रेस कर सकते हैं।

  • इसके लिए पीडीएफ फाइल जिसे आप प्रीव्यू में कवर्ट करना चाहते हैं तो उसे ओपन करें।
  • एक बार जब फाइल लोड हो जाए तो उसपर क्लिक करें> क्लिक ऑन एक्सपोर्ट।
  • फाइल साइज को कम करने के लिए कोई नहीं से क्वार्ट्ज फिल्टर बदलें।
  • आगे बढ़ने के लिए सेव और अपने सिस्टम पर कंप्रेस्ड पीडीएफ फाइल को स्टोर करें।

विंडोज-10 में पीडीएफ फाइल को कंप्रेस करने के लिए अपनाएं ये तरीके
कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप मौजूद होते हैं जिनकी मदद से आप पीडीएफ फाइल को ऑफलाइन कंप्रेस कर सकते हैं। हालांकि इनमें सबसे बेहतर 4dots है, जिसकी मदद से हम पीडीएफ फाइल को फ्री कंप्रेस्ड कर सकते हैं। 

  • 4dots फ्री पीडीएफ कंप्रेस डाउनलोड करें और इसे अपने विंडोज 10 कंप्यूटर पर इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलें और पीडीएफ को जोड़ने के लिए Add File पर क्लिक करें जिसे आप कंप्रेस करना चाहते हैं। पीडीएफ को लोकेट और सेलेक्ट करें> ओपन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यह चुनें कि आप कितना इमेज की साइज को कम करना चाहते हैं।
  • एक बार हो जाने के बाद, कम्प्रेशन को हिट करें। आपकी कंप्रेस्ड PDF फाइल आपके विंडोज-10 कंप्यूटर पर स्थानीय रूप से सेव हो जाएगी।
अगली खबर