नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने अपने मंच के जरिए ‘आपात स्थितियों के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत कोष’ (पीएम-केयर्स) के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुटायी है। यह कोष कोरोना वायरस संकट के दौरान राहत राशि जुटाने के लिए बनाया गया है। पेटीएम ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसका इरादा पीएम-केयर्स कोष में 500 करोड़ रुपए (रिपीट 500 करोड़ रुपए) योगदान करने का है।
पेटीएम एप के जरिए योगदान 100 करोड़ के पार
पेटीएम ने कहा था कि प्रत्एक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्एक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान पर वह दस रुपए तक का अतिरिक्त योगदान करेगी। पेटीएम ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 10 से कुछ अधिक दिन के भीतर पेटीएम एप के जरिए योगदान 100 करोड़ रुपए को पार कर गया है। यह पहल अब भी मजबूती से जारी है। कंपनी ने कहा कि उसके 1,200 कर्मचारियों ने भी इस पहल में योगदान दिया है। इस कोष में उसके कर्मचारियों ने अपने वेतन से योगदान दिया है।
'देश के हर नागरिक को साथ आने की जरूरत'
कंपनी ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स में अपने 15 दिन, एक महीने, दो महीने और कुछ ने तो तीन महीने का वेतन दिया है। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित वीर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में देश के हर नागरिक को साथ आने की जरूरत है। वह भारतीयों से इसके लिए योगदान देने की अपील करते हैं। इसके अलावा पेटीएम केवीएन फाउंडेशन के साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरों को खाना उपलब्ध कराने के लिए दान जुटा रही है।