सावधान! कहीं आपके सिस्टम में भी तो नहीं हैं ये Google Chrome एक्सटेंशन? तुरंत करें डिलीट

McAfee ने कुल 5 ऐसे खतरनाक गूगल क्रोम एक्सटेंशन्स का पता लगाया है, जिन्हें लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है। आपके सिस्टम में हों तो तुरंत करें डिलीट।

Photo For Representation
कुछ खतरनाक एक्सटेंशन्स के बारे में जानकारी सामने आई है (Photo- UnSplash) 
मुख्य बातें
  • लोग प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक्सटेंशन यूज करते हैं
  • 5 खतरनाक एक्सटेंशन के बारे में जानकारी मिली है
  • अगर आपके सिस्टम में हों तो तुरंत करें डिलीट

Google Chrome ढेरों एक्सटेंशन्स के लिए सपोर्ट ऑफर करता है। ये वेब ब्राउजर को सेफ और प्रोडक्टिव बनाते हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखकर गूगल अपने वेब ब्राउजर के लिए इन एक्सटेंशन्स को उपलब्ध कराने से पहले स्कैन भी करता है। इसके बाद भी लोगों के डेटा चुराने वाले कुछ खतरनाक एक्सटेंशन्स कंपनी की सिक्योरिटी को चकमा देकर एंट्री ले लेते हैं। एक बार फिर ऐसे ही कुछ खतरनाक एक्सटेंशन्स के बारे में जानकारी सामने आई है। 

साइबर सिक्योरिटी फर्म McAfee ने कुल 5 ऐसे खतरनाक गूगल क्रोम एक्सटेंशन्स का पता लगाया है। इन्हें कुल 1,400,000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और ये लोगों को डेटा चुराते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये एक्सटेंशन्स नेटफ्लिक्स साथ देखने, वेबसाइट कूपन के लिए और किसी वेबसाइट का स्क्रीनशॉट लेने के काम आते हैं।

साल भर रिचार्ज कराने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये किफायती प्रीपेड प्लान है जबरदस्त

McAfee ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि यूजर द्वारा विजिट किए गए सभी वेबसाइट्स एक्सटेंशन क्रिएटर के सर्वर पर भेजे जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकी वो विजिट किए गए ई कॉमर्स साइट पर कोड इंसर्ट कर सकें। ये एक्शन साइट की cookies को मोडिफाई कर देता है। ताकी एक्सटेंशन ऑथर्स को किसी भी परचेज किए गए आइटम के लिए अफिलिएट पेमेंट रिसीव हो। 

ये है अजब-गजब चश्मा! दो OLED डिस्प्ले और स्पीकर्स से है लैस

खतरनाक क्रोम एक्सटेंशन्स ये हैं: 

  • Netflix Party (8,00,000 डाउनलोड्स)
  • Netflix Party 2 (3,00,000 डाउनलोड्स)
  • FlipShope (80,000 डाउनलोड्स)
  • Full Page Screenshot Capture (2,00,000 डाउनलोड्स)
  • AutoBuy Flash Sales (20,000 डाउनलोड्स)

अगर आपने इनमें किसी भी खतरनाक एक्सटेंशन को पहले इंस्टॉल किया हो तो तुरंत अनइंस्टॉल कर दें। 

अगली खबर