iPhone 13 जैसे दिखने वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये नया फोन, कीमत करीब 7,600 रुपये

Gionee P50 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा मॉड्यूल Huawei P50 Pro से मिलता-जुलता है। साथ ही इसमें iPhone मॉडल्स की तरह सेल्फी कैमरे के लिए वाइड नॉच भी दिया गया है।

Gionee P50 Pro
Photo Credit- JD.com 
मुख्य बातें
  • Gionee की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है
  • डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.517-इंच-HD डिस्प्ले दिया गया है
  • रियर में मौजूद कैमरा मॉड्यूल दिखने में Huawei P50 Pro जैसा है

Gionee P50 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा मॉड्यूल Huawei P50 Pro से मिलता-जुलता है। साथ ही इसमें iPhone मॉडल्स की तरह सेल्फी कैमरे के लिए वाइड नॉच भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। 

फिलहाल Gionee की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसे JD.com पर लिस्ट किया गया है। वेबसाइट के मुताबिक, इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 659 (लगभग 7,600 रुपये), 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 739 (लगभग 8,600 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 759 (लगभग 8,800 रुपये) रखी गई है। इसे ब्राइट ब्लैक, क्रिस्टल और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

धड़ल्ले से यूज करें Tinder डेटिंग ऐप, रिश्तेदारों को भनक भी नहीं लगने देगा ये तरीका

Gionee P50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.517-इंच-HD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में वाइ़ड नॉच भी है। ये iPhone 13 से मिलता-जुलता है। फोन में 6GB तक रैम के साथ अननोन मल्टी-कोर प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। रियर में मौजूद कैमरा मॉड्यूल दिखने में Huawei P50 Pro जैसा है। रियर कैमरा में HD नाइट शॉट और मैक्रो शॉट जैसे कई कैमरा मोड्स भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है।

अगर 30 हजार है बजट तो आ गया है Poco का ये नया स्मार्टफोन, फीचर्स हैं दमदार

कनेक्टिविटी के लिए यहां 4G LTE, OTG, Wi-Fi, Bluetooth और USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। 

अगली खबर