Joker मैलवेयर ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 50 से ज्यादा ऐप्स को इन्फेक्ट कर दिया था। ये जानकारी Zscaler Threatlabz की एक रिपोर्ट से सामने आई थी। गूगल ने तुरंत ही इस पर एक्शन लेते हुए अपने ऐप स्टोर से इन सभी ऐप्स को डिलीट कर दिया। अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप हो तो तुरंत डिलीट कर दें।
Zscaler ThreatLabz टीम ने ये जानकारी दी है कि Joker, Facestealer और Coper मैलवेयर फैमिली को ऐप्स के जरिए फैलते हुए पाया गया है। हालांकि, इन खतरनाक ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया गया है। ThreatLabz टीम ने तुरंत ही गूगल एंड्रॉयड सिक्योरिटी टीम को इस खतरे के बारे में अलर्ट किया था, जिसके बारे में गूगल ने एक्शन लिया था।
800 रु से कम के इस प्लान में पाएं 1 साल की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा और बहुत कुछ
क्या है जोकर मैलवेयर?
ये मैलवेयर खासतौर पर एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस के अलग-अलग ऐप्स को इन्फेक्ट करता है। ऐप्स के जरिए जब ये किसी मोबाइल में एंट्री ले लेता है फिर ये वहां से कॉन्टैक्ट, डिवाइस डेटा औक SMS मैसेज को चुराता है।
ये हैं वो ऐप्स:
अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में हों तो तुरंत डिलीट कर दें।