Google Top Searches 2021: 'Near me' के सर्च में दिखी कोरोना से हुई तकलीफ

Google Top Searches 2021 in India: टेक दिग्गज गूगल ने साल 2021 के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टॉप सर्च की लिस्ट को जारी कर दिया है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • टेक दिग्गज गूगल ने साल 2021 के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टॉप सर्च की लिस्ट को जारी कर दिया है
  • इस लिस्ट में गूगल ने ये भी बताया है कि भारत में 'Near me' और 'How to...' कैटेगरी में क्या सर्च किया गया
  • कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुई भयावह स्थिति से जुड़े सर्च ही सबसे ज्यादा रहे हैं

Google Top Searches 2021 in India: टेक दिग्गज गूगल ने साल 2021 के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टॉप सर्च की लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में गूगल ने ये भी बताया है कि भारत में 'Near me' और 'How to...' कैटेगरी में क्या सर्च किया गया।

Near me कैटेगरी के टॉप सर्च: 

  • 1) COVID vaccine near me
  • 2) COVID test near me
  • 3) Food delivery near me
  • 4) Oxygen cylinder near me
  • 5) Covid hospital near me

सीधे तौर पर नियर मी कैटेगरी के टॉप 5 सर्च को देखकर समझा जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुई भयावह स्थिति से जुड़े सर्च ही सबसे ज्यादा रहे हैं। चाहे कोविड की टेस्टिंग हो या वैक्सीन की जरूरत लोगों ने इन्हीं टर्म्स को सबसे ज्यादा सर्च किया है। कोरोना की दूसरी लहर में सांसों का आपातकाल भी चल रहा था। इसलिए चौथे नंबर पर ऑक्सीजन सिलिंडर भी मौजूद है।

तुलनात्मक तौर पर बात करें तो पिछले साल Near Me कैटेगरी में टॉप 5 सर्च- Food shelters near me, Covid test near me, Crackers shop near me, Liquor shops near me और Night shelter near me रहे थे।

How to... कैटेगरी के टॉप सर्च: 

  • 1) How to register for COVID vaccine
  • 2) How to download vaccination certificate
  • 3) How to increase oxygen level
  • 4) How to link PAN with AADHAAR
  • 5) How to make oxygen at home

भारत में कोरोना की दूसरी लहर कितनी भयावह थी। इसकी याद How To कैटेगरी के सर्च टर्म्स याद दिला रहे हैं। क्योंकि, कोविड वैक्सीन और सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के तरीके के अलावा लोगों ने गूगल पर ऑक्सीजन लेवल कैसे बढ़ाएं ये भी सर्च किया है। इतना ही नहीं लोगों ने ऑक्सीजन की डिमांड पूरी करने के लिए गूगल से घर पर ऑक्सीजन कैसे बनाया जाए ये भी पूछा है।

अगली खबर