Explained: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बेचने से पहले ऐसे लें बैकअप और करें Reset

चाहे आप अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बेचना चाह रहे हों या किसी दोस्त को देना चाह रहे हों। इससे पहले आपको अपने फोन का डेटा बैकअप करना होता है और फोन से डेटा को पूरी तरह हटाना होता है। इसी के बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • डेटा बैकअप लेने के कई तरीके होते हैं
  • आपको WhatsApp जैसे बाकी ऐप्स का चैट और डेटा बैकअप लेना होगा
  • फैक्ट्री रिसेट में जाने से पहले आपको ये चेक करना होगा कि आपका एंड्रॉयड फोन एन्क्रिप्टेड है या नहीं

चाहे आप अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बेचना चाह रहे हों या किसी दोस्त को देना चाह रहे हों। इससे पहले आपको अपने फोन का डेटा बैकअप करना होता है और फोन से डेटा को पूरी तरह हटाना होता है। इसी के बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं। 

ऐप्स का लें बैकअप

डेटा बैकअप लेने के कई तरीके होते हैं। हम आपको दो एंड्रॉयड फोन्स के बीच बैकअप लेने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट का सबकुछ सिंक करना होगा। ऐसा करने के लिए आपको Accounts> your Gmail ID> Account Sync पर जाना होगा। यहां आकर आपको टॉप से थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा और 'Sync Now' पर जाना होगा। इससे आपके गूगल ऐप्स जैसे  Keep, Calendar, Contacts और बाकी चीजें सिंक हो जाएंगी। 

Realme के ये दो नए स्मार्टफोन हुए भारत में लॉन्च, कीमत 15,999 रुपये से शुरू

इसके बाद आपको WhatsApp जैसे बाकी ऐप्स का चैट और डेटा बैकअप लेना होगा। इसके अलावा गेम्स और दूसरे ऐप्स का भी आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से बैकअप लेना होगा। 

फाइल्स का भी लें बैकअप

इसका सबसे आसान तरीका ये है कि आप अपने एंड्रॉयड फोन को PC से कनेक्ट करें और फाइल ट्रांसफर के लिए USB मोड सेलेक्ट करें। इसके बाद इंटरनल मेमोरी से सभी फाइल्स को PC के किसी नए फोल्डर में पेस्ट कर लें। इसमें DCIM, Documents, Downloads, Movies, Music, और Pictures जैसे फोल्डर्स होंगे। 

इन्हें आप अपने नए फोन में फिर से मूव भी कर सकते हैं और नए फोन मौजूद फोल्डर्स में मर्ज कर सकते हैं। इसके बाद जब आपके सारे बैकअप पूरे हो जाएं। तब समय होता है Reset का। इसके पहले आपको अपना सिम और होने पर MicroSD कार्ड बाहर निकालना होगा। 

चेक करें आपका फोन Encrypted है या नहीं

फैक्ट्री रिसेट में जाने से पहले आपको ये चेक करना होगा कि आपका एंड्रॉयड फोन एन्क्रिप्टेड है या नहीं। अगर नहीं हो तो आप इसे फोन सेटिंग से मैनुअली कर सकते हैं। एन्क्रिप्शन के बाद ये काफी मुश्किल हो जाता है कि फैक्ट्री रिसेट के बाद भी कोई और आपका डेटा एक्सेस कर सके। ज्यादातर नए एंड्रॉयड फोन्स एन्क्रिप्टेड ही होते हैं। केवल कुछ फोन्स बिना एन्क्रिप्शन वाले होते हैं। 

Airtel vs Vi vs Jio: 1 महीने की वैलिडिटी वाले नए प्लान्स की लिस्ट यहां देखें

फोन को करें Reset

फोन को रिसेट करने के लिए आपको केवल टॉप में सर्च बार से सर्च कर Settings में जाना होगा और Reset के लिए सर्च करना होगा। इसके बाद सर्च में  reset या factory reset जैसा कुछ दिखने पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप सीधे अपने फोन को Reset करने वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। 

इसके बाद आपको यहां कुछ ऑप्शन नजर आ सकते हैं, जिनमें आपसे ये पूछा जा सकता है कि क्या आपको कुछ फाइल्स रखने हैं या सबकुछ डिलीट कर Reset करना है। ध्यान रहे इसके बाद आपका फोन किसी और के हाथ में जाने वाला है। ऐसे में कुछ भी जरूरी फोन में बाकी न रहे। रिसेट पूरा होने के बाद आपका फोन रिस्टार्ट हो जाएगा और सेटअप स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे। अब आप अपना फोन किसी को भी दे सकते हैं। 

अगली खबर