Google Pay से ऐसे चेंज करें अपना UPI PIN और रहें सेफ

Google Pay एक UPI बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट ऐप है। आजकल ये किसी लोकल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में से एक है। साथ ही इससे आसानी से पेसे भी ट्रांसफर कर लिए जाते हैं।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • Google Pay एक UPI बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट ऐप है
  • ये ऐप कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है
  • सुझाव दिया जाता है कि यूजर्स अपना UPI PIN समय समय पर चेंज करते रहें

Google Pay एक UPI बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट ऐप है। आजकल ये किसी लोकल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स में से एक है। साथ ही इससे आसानी से पेसे भी ट्रांसफर कर लिए जाते हैं। 

ये ऐप कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है। साथ ही गूगल यूजर्स से ये दावा भी करता है कि ऐप के जरिए किए जाने वाले ट्रांजैक्शन्स दोनों ही एंड्स से सेफ और एन्क्रिप्टेड रहते हैं। 

इन सबके अलावा कंपनी स्क्रीन लॉक फीचर को इनेबल करने का भी ऑप्शन देती है। यानी यूजर्स को ऐप स्क्रीन को भी लॉक करने का फीचर मिलता है। ताकी ऐप को केवल ऑथोराइज्ड पर्सन ही एक्सेस कर सके। लेकिन, पेमेंट करने के लिए सबसे बड़ा फैक्टर UPI PIN होता है। यूजर्स को पेमेंट करने के लिए चार डिजिट का UPI PIN सेट करना होता है। 

BSNL के इन प्लान्स के साथ मिलता है Disney+ Hotstar Premium का फायदा

UPI PIN को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिन की तरह समझा जा सकता है, जिसे ATM से पैसे निकालते वक्त एंटर करना होता है। इसी पिन को गूगल ऐप यूजर्स को ऐप को सेट करते वक्त क्रिएट करने के लिए कहता है। 

हालांकि, बाकी पिन और पासवर्ड की ही तरह ये सुझाव दिया जाता है कि यूजर्स अपना UPI PIN समय समय पर चेंज करते रहें। ऐसे में अगर आप ये जानना चाहते हैं कि गूगल पे ऐप के जरिए UPI PIN को चेंज किया जाए तो इसका तरीका हम यहां आपको बताने जा रहें हैं। 

15 हजार तक है बजट? ये हैं भारत में अभी खरीदने के लिए टॉप 5 स्मार्टफोन्स

- सबसे पहले इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप ओपन करना होगा। 

- इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर से अपने प्रोफाइल पर टैप करना होगा। 

- इसके बाद बैंक अकाउंट पर टैप करें। 

- इसके बाद आपको उस बैंक अकाउंट पर टैप करना होगा, जिसका UPI PIN आप चेंज करना चाहते हैं। 

- इसके बाद आपको More पर टैप करना होगा और फिर चेंज UPI PIN पर टैप करना होगा। 

- इसके नया UPI PIN एंटर करें और कंफर्म करने के लिए री-एंटर करें। 

अगली खबर