कोरोना वायरस का खतरा अभी तक कम नहीं हुआ है, इससे बचने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के नियमों को पालन करने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है। हाथों की सफाई के साथ-साथ मास्क और घर की सफाई पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इन सब के बीच क्या आपने अपने मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या फिर फिटनेस ट्रैकर जैसी चीजों की सफाई की है, अगर नहीं तो तुरंते करें।
रोजमर्रा की जिंदगी में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और फिटनेस ट्रैकर जैसी चीजों को अधिक इस्तेमाल करते हैं। इसलिए हमें अपने गैजेट्स और मोबाइल फोन को साफ करना चाहिए क्योंकि हम पूरे दिन इन चीजों को इस्तेमाल करते हैं और इनमें कीटाणु हो सकते हैं। बाहर आते-जाते हम अक्सर इन चीजों को साथ रखते हैं, ऐसे में इन्हें साफ रखना बेहद जरूरी है।
स्मार्टवॉच, फिटनेस ट्रैकर के साथ इन गैजेट्स को ऐसे करें साफ
स्मार्टवॉच को कैसे साफ करें
फिटनेस ट्रैकर को ऐसे करें साफ
दूसरे गैजेट की ऐसे करें सफाई