WhatsApp Tips: अपने चैट बैकअप्स को ऐसे करें सिक्योर, जानें तरीका

WhatsApp का चैट बैकअप एक काम का फीचर है। इसकी मदद से एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने चैट को गूगल ड्राइव या iCloud पर बैकअप कर पाते हैं। ये फीचर काफी लंबे समय से उपलब्ध है। लेकिन, क्लाउड में स्टोर होने वाले चैट बैकअप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते थे। पहले इन्हें एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन भी नहीं होता था। लेकिन, अब प्लेटफॉर्म में चैट बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन दे दिया गया है।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • क्लाउड में स्टोर होने वाले चैट बैकअप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते थे
  • अब प्लेटफॉर्म में चैट बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन दे दिया गया है
  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा

WhatsApp का चैट बैकअप एक काम का फीचर है। इसकी मदद से एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने चैट को गूगल ड्राइव या iCloud पर बैकअप कर पाते हैं। ये फीचर काफी लंबे समय से उपलब्ध है। लेकिन, क्लाउड में स्टोर होने वाले चैट बैकअप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते थे। पहले इन्हें एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन भी नहीं होता था। लेकिन, अब प्लेटफॉर्म में चैट बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट करने का ऑप्शन दे दिया गया है। अगर आप भी अपने चैट बैकअप पर एन्क्रिप्शन ऐड करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए हैं। 

WhatsApp चैट बैकअप्स के लिए ऐसे इनेबल करें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन: 

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा। 
  • इसके बाद आपको टॉप राइट से थ्री-डॉट मेन्यू में टैप कर सेटिंग्स में जाना होगा। 
  • फिर यहां Chat का ऑप्शन देखना होगा और इस पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद स्क्रोल कर नीचे आना होगा और चैट बैकअप पर टैप करना होगा। 

Realme C31 की भारत में आज है पहली सेल, कीमत 8,999 रुपये, नोट कर लें टाइम

  • इसके बाद आपको ग्रीन कलर का Back Up बटन दिखाई देगा और इसके नीच मिलेगा End-to-end encryption backup ऑप्शन। 
  • बाय डिफॉल्ट ये ऑप्शन बंद होता है। 
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको एन्क्रिप्शन से जुड़ी जानकारियां और मौजूदा चैट बैकअप का साइज दिखाई देगा। 
  • इसके बाद आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑन करने के लिए Turn On बटन पर क्लिक करना होगा। 

भारत में अब इतने महंगे हुए Apple के AirPods, जानें नई कीमतें

  • इसके बाद वॉट्सऐप आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रोटेक्ट करने के लिए एक पासवर्ड या 64-digit एन्क्रिप्शन Key इस्तेमाल करने के लिए कहेगा। आप चाहें तो 6 कैरेक्टर और 1 लेटर के साथ पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं या 64-digit key जनरेट कर इसे कहीं सेव कर सकते हैं। क्योंकि, वॉट्सऐप के पास इसका कॉपी नहीं होता।  
  • इसके बाद आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इनेबल करने के लिए Continue पर प्रेस करना होगा। 

आपको बता दें WhatsApp सख्त वॉर्निंग के साथ ये बताता है कि अगर आप पासवर्ड/Key भूल गए या आपका फोन खो गया तो चैटबैकअप को रिस्टोर करने में वो आपकी कोई मदद नहीं कर पाएगा। 

अगली खबर