Whatsapp Tricks and Tips: व्हाट्सऐप से डिलीट हो चुके फोटो और फाइल को कर सकते हैं रिकवर, बस अपनाएं ये तरीका

Tips To Recover deleted photos from WhatsApp: व्हाट्सऐप के जरिए चैट के साथ-साथ फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है डिलीट हो चुके फोटो और फाइल को रिकवर कैसे करते हैं?

WhatsApp tips and tricks
व्हाट्सऐप से डिलीट हो चुके फोटो और फाइल को सकते हैं रिकवर 
मुख्य बातें
  • व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर ऐप है।
  • फोटो को रिकवर करने के लिए व्हाट्सऐप वेब का करें उपयोग।
  • जानें आईफोन और एंड्रॉयड में डिलीट हो चुके फोटो को रिकवर कैसे करें।

व्हाट्सऐप इस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेंजर ऐप है। इसके जरिए लोग न सिर्फ बात करते हैं बल्कि फोटो, वीडियो समेत तमाम चीजें व्हाट्सऐप के जरिए एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है जब हम गलती से फोटो और चैट डिलीट कर देते हैं। वहीं कई लोग ऐसा मानते हैं कि एक बार फोटो डिलीट हो जाने के बाद दोबारा उसे वापस नहीं पाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं अगर आप चाहे तो व्हाट्सऐप से डिलीट हुए फोटो वापस से पा सकते हैं।

व्हाट्सऐप में मौजूद रेगुलर बैकअप के जरिए डिलीट हो चुके फोटो को वापस लाया जा सकता है। अगर आपने एप्लिकेशन का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड किया है तो आप किसी भी डिलीट हो चुके फाइल, इमेज या फिर चैट को वापस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ चैट बैकअप में सेव करना होगा। अगर व्हाट्सऐप द्वारा सेव नहीं किया गया और पहले ही डिलीट किया जा चुका है तो फाइल को दोबारा रिकवर नहीं कर पाएंगे।

फोटो को रिकवर करने के लिए व्हाट्सऐप वेब का करें उपयोग
व्हाट्सऐप वेब के जरिए फोटो को रिकवर करना बहुत आसान है, इसके जरिए आप दोनों एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन में कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. अपने कंप्यूटर से व्हाट्सऐप वेब में लॉग इन करें।
  2. अपने फोन में व्हाट्सऐप पर जाएं। टॉप में दाएं आइकन पर जाएं जिसमें तीन वर्टिकल डॉट्स हैं और व्हाट्सऐप वेब पर टैप करें।
  3. प्लस साइन पर टैप करें और अपने कंप्यूटर पर अपने मोबाइल कैमरे से दिए गए QR कोड को स्कैन करें।
  4. एक बार जब आप लॉग इन हो जाते हैं, तो उस चैट पर जाएं जहां से आप तस्वीरों या फ़ाइलों को रिकवर करना चाहते हैं।
  5. चैट के अंदर, आपको फाइल आइकन पर जाना होगा। आप इसे क्लिप डिजाइन पर पहले से क्लिक करके पा सकते हैं जिसे आप चैट के दाएं कोने में देखेंगे।
  6. फोटो और फाइलों के आइकन पर क्लिक करें और उन तस्वीरों का चयन करें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं।
  7. जब आप तस्वीरों को देख लेते हैं, तो आप मेनू के टॉप पर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।
  8. तस्वीर आपके कंप्यूटर के डाउनलोड फोल्डर में तुरंत चला जाएगा। 

आईफोन में डिलीट हो चुके फोटो को रिकवर कैसे करें
आईफोन यूजर्स व्हाट्सऐप डिलीट हो चुके फोटो, फाइल या फिर चैट को रिकवर करने के लिए आपको iCloud की आवश्यकता होगी। ऐसे में अपने लेटेस्ट iCloud व्हाट्सऐप बैकअप के साथ ऐप को अनइंस्टॉल और रीइंस्टॉल करना बेस्ट ऑप्शन है।

  1. सुनिश्चित करें कि जिस समय आपने फोटो, वीडियो या फाइल डिलीट कर दी, उस समय आपकी चैट का कम या ज्यादा बैकअप हो गया था।
  2. अब आप व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करें और बाद में इसे फिर से इंस्टॉल करें।
  3. अपने  व्हाट्सऐप अकाउंट में वापस लॉग इन करें और अपने चैट को फिर से डाउनलोड करने के लिए बैकअप पर क्लिक करें।

एंड्रॉयड में डिलीट फोटो को ऐसे करें रिकवर

  1. सुनिश्चित करें कि जिस समय आपने गूगल ड्राइव के जरिए फोटो, वीडियो या फाइल डिलीट हो गई, उस समय आपकी चैट कम या ज्यादा बैकअप हो गया था।
  2. अब आप व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं और बाद में इसे फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
  3. अपने व्हाट्सऐप  अकाउंट में वापस लॉग इन करें और अपनी चैट को फिर से डाउनलोड करने के लिए 'बैकअप' पर क्लिक करें
अगली खबर