पीडीएफ फाइल्स को एक साथ कंबाइन करने के दर्जनों तरीके हैं। अगर आपको एक साथ कई पीडीएफ फाइल्स भेजने हैं तो इन फाइल्स को अलग-अलग भेजने से अच्छा है कि इन सभी को एक में ही कंबाइन कर दें और भेज दें ये ज्यादा आसान व सुविधाजनक होता है। ऐसा करने से आपको एक-एक करके अलग-अलग पीडीएफ फाइल ओपन नहीं करनी पड़ती है और एक साथ एक ही फाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं। आज हम आपको इसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप कंप्यूटर या फोन पर एक ही फाइल में एक से अधिक पीडीएफ कैसे कंबाइन कर सकते हैं।
पहला तरीका हम जो आपको बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको अपने फोन या डिवाइस पर कोई थर्ड पार्टी एप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। ये मेथड पूरी तरह से फ्री है और सभी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ये काम कर सकता है। ये है स्टेप
एंड्रॉयड पर पीडीएफ मर्ज (स्टेप्स)
Mac पर पीडीएफ फाइल मर्ज (स्टेप्स)
आईफोन और आईपैड पर पीडीएफ फाइल मर्ज (स्टेप्स)
बता दें कि PDF एक पॉपुलर और सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला फाइल फॉर्मट है। वर्ड डॉक में चार्ट, ग्राफ,इमेज, टेक्स्ट और अन्य क्रिएटिव और फीचर्स आप इसे जोड़ा जा सकता हैा और फिर बाद में इसे पीडीएफ में डाला जा सकता है।