अपने Android फोन में ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp वॉयस कॉल्स, जानें तरीका

WhatsApp में एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इसके जरिए लोग ना केवल मैसेज में बात करना पसंद करते हैं। बल्कि, ज्यादातर लोग इसके जरिए आजकल वॉयस कॉलिंग भी पसंद करते हैं। वैसे ये ऐप और कई भी कई फीचर्स के साथ आता है। लेकिन, इसमें इन-बिल्ट वॉयस कॉल्स रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं मिलता।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • WhatsApp में एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है
  • इसमें इन-बिल्ट वॉयस कॉल्स रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं मिलता
  • आइए जानते हैं एंड्रॉयड में WhatsApp कॉल्स रिकॉर्ड करने के तरीका

WhatsApp में एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इसके जरिए लोग ना केवल मैसेज में बात करना पसंद करते हैं। बल्कि, ज्यादातर लोग इसके जरिए आजकल वॉयस कॉलिंग भी पसंद करते हैं। वैसे ये ऐप और कई भी कई फीचर्स के साथ आता है। लेकिन, इसमें इन-बिल्ट वॉयस कॉल्स रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं मिलता। हालांकि, थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए ये काम किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं एंड्रॉयड में WhatsApp कॉल्स रिकॉर्ड करने के तरीका। 

Android में ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp कॉल्स: 

एंड्रॉयड में आप वॉट्सऐप कॉल्स को Call Recorder: Cube ACR नाम के ऐप के जरिए आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि, ये ऐप में सभी फोन्स के लिए सपोर्ट नहीं मिलता। आपको सपोर्ट में जाकर ये देखना होगा कि आपका फोन ऐप के साथ कंपैटिबल है या नहीं। अगर आपका फोन लिस्ट में मिलता है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

7,499 रुपये में पहली बार भारत में लॉन्च हुआ ऐसे दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन!

- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और Cube Call ऐप को सर्च करना होगा। 

- इसके बाद ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। 

- इसके बाद आपको Cube Call वॉयस रिकॉर्डर ऐप को ओपन करना होगा और फिर वॉट्सऐप पर स्विच करना होगा। 

OnePlus के इस नए फोन की भारत में आज पहली सेल, नोट कर लें टाइम

- जब आप वॉट्सऐप वॉयस वॉयस कॉल्स पर होंगे तब आपको Cube Call widget नजर आएगा। 

- अगर ना नजर आए तो आपको क्यूब कॉल रिकॉर्डर सेटिंग्स पर जाना होगा और वॉयस कॉल्स के तौर पर Force VoIP कॉल को सेलेक्ट करना होगा। 

- इसके बाद फिर से कॉल करें और देखें कि आपको widget नजर आ रहा है या नहीं। अगर इसके बाद भी Error दिखाई दे तो इसका मतलब ये है कि आपको फोन ऐप के साथ कंपैटिबल नहीं है। 
 

अगली खबर