Digi Locker ऐप पर ऐसे अपलोड करें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, कहीं से भी करें एक्सेस

Digi Locker एक क्लाउड बेस्ड ऐप है। इसे भारत सरकार ने पब्लिक के लिए लोगों के लिए लॉन्च किया था। ताकी वे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एजुकेशनल सर्टिफिकेट और बर्थ सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्म में इसमें रख सकें।

Photo For Representation
Photo Credit- DigiLocker/Facebook 
मुख्य बातें
  • Digi Locker ऐप किसी व्यक्ति के आधार नंबर से लिंक रहता है
  • ये यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स स्टोर करने के लिए 1GB क्लाउड स्टोरेज देता है
  • ये इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन के लिए 256-bit SSL एन्क्रिप्शन का यूज करता है

Digi Locker एक क्लाउड बेस्ड ऐप है। इसे भारत सरकार ने पब्लिक के लिए लोगों के लिए लॉन्च किया था। ताकी वे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एजुकेशनल सर्टिफिकेट और बर्थ सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्म में इसमें रख सकें। यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट्स को Digi Locker में अपलोड करने के बाद कहीं से भी अपलोड कर सकते हैं। 

Digi Locker ऐप किसी व्यक्ति के आधार नंबर से लिंक रहता है और ये यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स स्टोर करने के लिए 1GB क्लाउड स्टोरेज देता है। क्लाउड स्टोरेज यहां सिक्योर है क्योंकि ये इंफॉर्मेशन ट्रांसमिशन के लिए 256-bit SSL एन्क्रिप्शन का यूज करता है। 

WhatsApp ने 18 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को जनवरी में किया बैन, जानें वजह

Digi Locker में ऐसे बनाएं अपना अकाउंट: 

- इसके लिए सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा। 

- पेज ओपन होने के बाद आपको यहां राइट साइड में साइन अप का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। 

- इसके बाद नेम, बर्थ डेट और ई-मेल ID जैसी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को सबमिट करें और क्रिएट किए गए पासवर्ड को एंटर करें। 

- इसके बाद आपको अपने नंबर पर एक OTP मिलेगा। 

- इ्सके बाद आप OTP या फिंगरप्रिंट ऑप्शन एंटर कर प्रोसेस कंप्लीट कर सकेंगे। 

- अब आप यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकेंगे। 

AMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ नई वॉच लॉन्च, कीमत 5,999 रुपये

Digi Locker पर ऐसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स: 

- किसी भी डॉक्यूमेंट को Digi Locker पर अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Digi Locker app डाउनलोड करना होगा और लॉग-इन कर होगा। 

- ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा। 

- इसके बाद अपलोड आइकन पर क्लिक करना होगा। 

- इसके बाद आपको लोकल ड्राइव से फाइल को खोजना होगा और अपलोग करने के लिए 'Open' सेलेक्ट करना होगा। 

- इसके बाद अपलोडेड फाइल को उसका टाइप असाइन करने के लिए आपको Select Doc Type पर क्लिक करना होगा। यहां सभी डॉक्यूमेंट एक साथ दिखाई देंगे। 

- डॉक्यूमेंट टाइप सेलेक्ट करने के बाद आपको Save पर क्लिक करना होगा। यूजर्स फाइल को रीनेम भी कर सकते हैं। 

अगली खबर