Paytm: बिना इंटरनेट और बिना ऐप ओपन करें ऐसे करें पेमेंट, जानें तरीका

Paytm ने अपने ऐप में पेमेंट करने के एक नए तरीके को शामिल किया है। पेमेंट करने के इस नए फीचर का नाम Tap To Pay रखा गया है। ये फीचर NFC पर बेस्ड है। इसके जरिए यूजर्स स्मार्टफोन को PoS (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन पर केवल टैप कर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कर पाएंगे। ये फीचर Samsung Pay की तरह काम करता है।

Photo For Representation
Photo Credit- iStock 
मुख्य बातें
  • Paytm ने अपने ऐप में पेमेंट करने के एक नए तरीके को शामिल किया है
  • ये फीचर NFC पर बेस्ड है
  • ये फीचर इंटरनेट होने और ना होने दोनों पर ही काम करता है

Paytm ने अपने ऐप में पेमेंट करने के एक नए तरीके को शामिल किया है। पेमेंट करने के इस नए फीचर का नाम Tap To Pay रखा गया है। ये फीचर NFC पर बेस्ड है। इसके जरिए यूजर्स स्मार्टफोन को PoS (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन पर केवल टैप कर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कर पाएंगे। ये फीचर Samsung Pay की तरह काम करता है। इसके लिए यूजर्स को पेटीएम ऐप में बैंक कार्ड्स को ऐड करना होगा। इसके बाद यूजर्स कार्ड पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले रिटेल शॉप और ग्रॉसरी स्टोर्स जैसी जगहों पर पेमेंट कर पाएंगे। 

खास बात ये है कि ये फीचर इंटरनेट होने और ना होने दोनों पर ही काम करता है। यानी ये फीचर आपके तब भी काम आएगा जब इंटरनेट कनेक्टिविटी ढंग से ना आ रही हो। Paytm पर नए टैप टू पे फीचर को इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये तरीके: 

क्या आपको मालूम हैं Netflix के ये चार टिप्स और ट्रिक्स? नहीं, तो जान लें

जरूरी बातें: 

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Paytm ऐप के लेटेस्ट वर्जन में होना जरूरी है। साथ ही आपके पास एक्टिव क्रेडिट/डेबिट कार्ड होना भी जरूरी है। 

Paytm पर ऐसे सेट करें Tap To Pay फीचर: 

  • सबसे पहले अपने फोन में Paytm ऐप ओपन करें। 
  • इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रोल कर माय पेटीएम सेक्शन के अंदर आप टैप टू पे ऑप्शन पर टैप करें। 
  • इसके बाद बॉटम से ऐड न्यू कार्ड बटन पर टैप करें और कार्ड डिटेल्स एंटर करें। आप चाहें तो पहले से ही सेव किए गए कार्ड को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। 
  • इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और प्रोसीड टू वेरिफाई कार्ड बटन पर टैप करें। 
  • टैप टू पे फीचर के जरिए पेमेंट करने के लिए आपको अपना स्मार्टफोन अनलॉक करना होगा और NFC इनेबल करना होगा। 

Oppo Reno सीरीज के नए फोन्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

  • इसके बाद पेमेंट करने के लिए केवल आपको अपने स्मार्टफोन को NFC बेस्ड PoS मशीन के करीब लाना होगा और पेमेंट होने तक इसे स्टेबल रखना होगा। 

साथ ही आपको बता दें 5,000 रुपये से ऊपर के ट्रांजैक्शन के लिए आपको PoS मशीन पर कार्ड पिन एंटर करना होगा। 

अगली खबर