WhatsApp: व्हाट्सएप पर फोन नंबर वेरीफाई कैसे करें, ये हैं आसान स्टेप्स

Whatsapp News: स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप एक्टिव करने के लिए सबसे पहले अपना फोन नंबर उस पर वेरीफाई करना पड़ता है। यहां जानें इन आसान स्टेप्स के जरिए कैसे आप व्हाट्सएप पर अपना फोन नंबर वेरीफाई कर सकते हैं।

how to verify phone number on whatsapp
व्हाट्सएप पर फोन नंबर कैसे वेरीफाई करें 
मुख्य बातें
  • स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप एक्टिव करने के लिए सबसे पहले अपना फोन नंबर उस पर वेरीफाई करना पड़ता है
  • आसान स्टेप्स को फॉलो कर व्हाट्सएप पर फोन नंबर वेरीफाई कर सकते हैं
  • वेरीफिकेशन कोड की मदद से ये काम किया जा सकता है

आपको बता दें कि करीब 180 देशों में 2 अरब से भी ज्यादा लोग मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। आज की तारीख में एक दूसरे से संपर्क में रहने का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन हो गया है व्हाट्सएप। सुबह बिस्तर से उठने के साथ ही और रात को बिस्तर पर जाने तक व्हाट्सअप उनके साथ रहता है। ये ना सिर्फ लोगों के साथ संपर्क बनाने में मददगार है बल्कि इसने इंसानों की लाइफ को बेहद आसान बना दिया है।

कोई भी फाइल, फोटो, डॉक्यूमेंट, वीडियो या फिर ऑडियो शेयर करने के लिए इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक कि ऑफिस में भी डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप वेब के जरिए लोग काम करते हैं जिससे उनका काम और भी आसान हो जाता है। लोगों के बीच लगातार बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते ही कंपनी आए दिन इसमें नए-नए फीचर जोड़ती रहती है जिससे ये और भी सुविधाजनक होता जा रहा है।

अब तो मैसेजिंग के अलावा इसके जरिए लोग वॉइस कॉल और वीडियो कॉल तक भी कर रहे हैं। व्हाट्सएप चलाने के लिए सबसे पहले इस एप  पर अपना फोन नंबर वेरीफाई कराना पड़ता है। जानिए व्हाट्सएप पर फोन नंबर वेरीफाई कैसे करें-

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें
  2. टर्म्स एंड पलिसी (Terms & Policy) पर क्लिक करें
  3. उसमें दिए गए टर्म्स ऑफ सर्विसेस और प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें
  4. अब सहमत (Agree) पर क्लिक करें और कंटीन्यू करें
  5. देश का विकल्प चुनें (Choose a country) पर क्लिक करें
  6. अपने देश को सेलेक्ट करें
  7. अब अपना फोन नंबर डालें
  8. अब नेक्स्ट और फिर ओके (Next > OK) पर क्लिक करें।
  9. अब आपके पास एसएमएस के जरिए वेरीफिकेशन कोड आएगा।
  10. अब एसएमएस से 6 डिजिट का कोड डालें।
  11. अगर आपके पास कोड नहीं आया है तो आप Resend SMS या Call me पर क्लिक करें
  12. अब अपना नाम डालें (ध्यान रखें कि नाम लिखने के लिए 25 कैरेक्टर की लिमिट है)
  13. प्रोफाइल पिक्चर भी अपलोड कर Done पर क्लिक करें

अगर इसके बाद भी आपके साथ कोई समस्या आ रही है तो ऐसे में आपको ये स्टेप्स फॉलो करने चाहिए

  1. अपनो फोन को रीबूट करें (फोन को ऑफ करें, 30 सेकेंड रुकने के बाद इसे फिर से ऑन करें)
  2. व्हाट्सएप को डिलीट कर फिर से रीइन्सटॉल करें।
  3. और फिर से वे सारे स्टेप्स फॉलो करें।
अगली खबर