Independence Day 2022: इस बार भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस बार 15 अगस्त को भारत में आजाद हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे। इस अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की गई है। ये अभियान लोगों को तिरंगा घर लाने और इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है। इस अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 जुलाई को मन की बात रेडियो ब्रॉडकास्ट के दौरान की गई थी। इस अभियान के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर भारत सरकार ने हर घर तिरंगा वेबसाइट को भी लॉन्च किया है। यहां जाकर देश के नागरिक भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को वर्चुअली अपनी लोकेशन पर फहरा सकते हैं और इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। साथ ही यूजर्स डिजिटल तिरंगा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। इस वेबपेज में एक लाइव डैशबोर्ड भी जो पिन किए गए ध्वजों की संख्या भी बताता है। साथ ही इसमें रियल टाइम में सेल्फी नंबर भी दिखता है।
Independence Day 2022: अपनों को WhatsApp स्टिकर्स और GIFs के जरिए ऐसे दें आजादी की बधाई
वेबसाइट पर वर्चुअल तरीके से फ्लैग को ऐसे करें पिन:
Reliance डिजिटल की धमाकेदार सेल 16 अगस्त तक रहेगी जारी, TV, AC, लैपटॉप सब पर है भारी डिस्काउंट
ऐसे करें सेल्फी अपलोड: