इस 5G फोन की आज है पहली सेल, कीमत 15 हजार से कम, मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Infinix ने पिछले हफ्ते Note 12 5G series को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस सीरीज के तहत Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G को पेश किया गया था।

Infinix Note 12 5G
Photo Credit- Infinix  
मुख्य बातें
  • Infinix Note 12 5G के सिंगल 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है
  • इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से होगी

Infinix ने पिछले हफ्ते Note 12 5G series को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस सीरीज के तहत Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G को पेश किया गया था। इनमें से Infinix Note 12 5G आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। 

Infinix Note 12 5G के सिंगल 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे से होगी। आज की सेल में ग्राहकों को एक्सिस बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

Vivo का ये सस्ता स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें खास बातें

Infinix Note 12 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है और इसमें 700nits पीक ब्राइटनेस, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। 

Vi के अब इन दोनों प्लान्स में ग्राहकों को मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा, जानें डिटेल

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। साथ ही यहां फ्रंट में डुअल LED फ्लैश भी मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है और यहां टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है। 

अगली खबर