Instagram: ये हैं भारत के 25 मोस्ट नोटेबल इंस्टाग्रामर्स, देखें लिस्ट में कौन-कौन

Instagram ने भारत में अपने यंग लोगों को सेलिब्रेट करने वाले ‘We Are In The Making’ कैंपेन के तहत 25 नोटेबल इंस्टाग्रामर्स की घोषणा की है। इस लिस्ट को कंपनी के मेटा फ्यूल फॉर इंडिया 2021 वर्चुअल इवेंट से पहले जारी किया गया है जो 15 दिसंबर को होगी।

Photo For Representation
Photo Credit- UnSplash 
मुख्य बातें
  • इन्होंने पिछले साल जारी हुए Reels के जरिए लोकप्रियता हासिल की है
  • इंस्टाग्राम ने एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर सेट किया है
  • लिस्ट को कंपनी के मेटा फ्यूल फॉर इंडिया 2021 वर्चुअल इवेंट से पहले जारी किया गया है

Instagram ने भारत में अपने यंग लोगों को सेलिब्रेट करने वाले ‘We Are In The Making’ कैंपेन के तहत 25 नोटेबल इंस्टाग्रामर्स की घोषणा की है। इस लिस्ट को कंपनी के मेटा फ्यूल फॉर इंडिया 2021 वर्चुअल इवेंट से पहले जारी किया गया है जो 15 दिसंबर को होगी। इनमें से ज्यादातर इंस्टाग्रामर्स जिन्हें इन्फ्लुएंसर (या क्रिएटर्स) कहा जाता है। इन्होंने पिछले साल जारी हुए Reels के जरिए लोकप्रियता हासिल की है। 

इंस्टाग्राम ने एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर सेट किया है। जहां ज्यूरी और भारत के अंडर 25 के 25 नोटेबल इंस्टाग्रामर्स को हाइलाइट भी किया गया है। एक्ट्रेस सारा अली खान, क्रिएटर्स कुशा कपिला और मासूम मीनावाला, यूथ मीडिया के को-फाउंडर निखिल तनेजा, तमिल और तेलुगु फिल्म म्यूजिक कंपोज़र जीवी प्रकाश, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी (@fabsquadmedia) के को-फाउंडर अजू फिलिप और फ़ेसबुक इंडिया में डायरेक्टर एंड हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा सभी जूरी का हिस्सा हैं।

इस लिस्ट को लेकर मनीण चोपड़ा ने कहा कि रील्स ने इंस्टाग्राम पर कंटेंट के कंज्यूम होने और क्रिएट करने के तरीके को बदल दिया है। इसने कई नए यंग क्रिएटर्स को आगे बढ़ाया है। ये लिस्ट उन्हें पहचानने और मनाने का हमारा तरीका है। वहीं, लिस्ट को लेकर सारा अली खान ने कहा, 'नए और युवा चेहरों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है जो लगातार अपने बदलाव के साथ सामने आ रहे हैं।'

25 अंडर 25 इंस्टाग्रामर्स की लिस्ट में ये शामिल हैं: 

बीटबॉक्सर सूर्या एमकेआर (@suryamkrofficial), मेंटल हेल्थ एडवोकेट दिविजा भसीन (@awkwardgoat3), ट्रांस एक्टिविस्ट त्रिनेत्र हलदार गुम्माराजू (@trintrin), एंटरटेनमेंट सेंसेशन रूपा राम (@superstar_dewasi99) और सागर पॉप (@sagar_pop02), SFX मेकअप आर्टिस्ट हर्षलीन झान ( @harshleenjhans), रोबोटिक डांसर गुरप्रीत सिंह (@gurpreet_illusiontown), कंटेंट क्रिएटर साक्षी शिवदासानी (@sakshishivdasani) और विष्णु कौशल (@thevishnukaushal)।

अगली खबर