iOS 16 is here: अमेरिकी टेक दिग्गज Apple द्वारा भारत में लेटेस्ट iOS 16 अपडेट को को जारी कर दिया है। iOS 16 अपडेट के साथ Apple के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। iOS 16 के साथ लॉक स्क्रीन, शेयरिंग, कम्युनिकेशन और इंटेलिजेंट फीचर्स पर कई बड़े अपडेट आएं हैं जो iPhone यूजर्स का एक्सपीरिएंस बदल देंगे।
iOS 16 अपडेट
iOS 16 के साथ यूजर्स को iCloud शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। इससे फैमिली के साथ फोटोज को शेयर करना आसान हो जाएगा। इसी तरह मैसेज को मेल के लिए अपडेट देखने को मिलेंगे। नए अपडेट के साथ लॉक स्क्रीन पहले से ज्यादा पर्सनल और हेल्पफुल हो जाएगा। यूजर्स को नए सॉफ्टवेयर में डेट और टाइम को कस्टमाइज करने के लिए भी ऑप्शन्स मिलेंगे।
बड़ी डील्स के लिए हो जाएं तैयार! Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल इस दिन होगी शुरू
Apple ने Message में तीन नए फीचर्स ऐड किए हैं। अब मैसेज एडिट हो सकेंगे, भेजे गए मैसेज Undo हो सकेंगे और मैसेज थ्रेड को रीड मार्क भी किया जा सकेगा। मैसेज में अब SharePlay का भी ऑप्शन रहेगा।
iOS 16 के जरिए यूजर्स को iPhones में ऑन-डिवाइस डिटेक्शन का भी ऑप्शन मिलेगा। इससे यूजर्स वॉयस और टच में मूव कर सकेंगे। ऐपल ने कहा है कि अब कीबोर्ड ओपन रहेगा। इससे यूजर्स वॉयस बेस्ड कमांड और टच-बेस्ड कमांड में आसानी से स्विच कर सकेंगे।
iOS 16 में यूजर्स को लाइव टेक्स्ट का भी फीचर अब मिलेगा। इससे यूजर्स वीडियो को पॉज कर सकेंगे और स्क्रीन पर टेक्स्ट में इंटरैक्ट कर सकेंगे। साथ ही अब ये फीचर Apple के ट्रांसलेट ऐप में भी उपलब्ध है। इन सबके अलावा मैप्स और किड्स रेस्ट्रिक्शन के लिए भी कई बड़े अपडेट iOS 16 में देखने को मिलेंगे।
50MP कैमरे के साथ ये आया स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार से भी कम, ऐसे मिलेगा 750 रुपये का डिस्काउंट
iOS 16 के लिए ये फोन्स हैं एलिजिबल:
अपने iPhone में iOS 16 ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल:
iOS 16 को अपने iPhone में इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को settings के बाद Software Update में जाना होगा। जब आपको iOS 16 स्क्रीन पर दिखाई देगा, तब आपको 'Install Now' पर टैप करना होगा। इसके बाद केवल ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करना होगा।