WWDC 2022 इवेंट में Apple ने अपने iPhone मॉडल्स के लिए नेक्स्ट जनरेशन iOS सॉफ्टवेयर को पेश कर दिया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि iOS 16 का अपडेट iPhone 8 series और इससे बाद के मॉडल्स में दिया जाएगा। नए सॉफ्टवेयर में कई मेजर फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। इन्हीं में से एक फीचर ये है कि यूजर्स iMessage में किसी को भेजे गए मैसेज एडिट और अनसेंड कर पाएंगे।
नए iOS 16 में यूजर्स को फोन की लॉक स्क्रीन पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि यूजर्स पर्सनैलाइज्ड एक्सपीरिएंस के लिए काफी सारे डिजाइन एलिमेंट्स को एडिट भी कर पाएंगे। साथ ही नए सॉफ्टवेयर में यूजर्स को नया iCloud शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी सेक्शन भी मिलेगा। ताकी यूजर्स फैमिली मेंबर्स के साथ आसानी से फोटो के कलेक्शन को शेयर कर सकें।
इसके अलावा Apple Pay में नया Pay Later फीचर भी आएगा और लोग बिल को चार लोगों में स्प्लिट भी कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को कुछ भी एडिशनल पे नहीं करना होगा। इसी तरह के कई और फीचर्स यूजर्स को देखने को मिलेंगे।
iOS 16 के स्टेबल वर्जन को iPhone 14 series के साथ सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप तब तक इंतजार नहीं करना चाहते तो आप iOS 16 का फर्स्ट बीटा वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं। ये अगले महीने की शुरुआत से उपलब्ध होगा।
इन डिवाइसेज को मिलेगा iOS 16 का अपडेट:
एलिजिबिलिटी लिस्ट से ये साफ है कि कंपनी ने iPhone 7 series, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE (2016) के लिए सपोर्ट को हटा दिया है। ये फोन्स अभी पिछले साल के iOS 15 सॉफ्टवेयर पर चल रहे हैं।