iStore से iPhone 12 को 38,900 रुपये में ऐसे खरीदें, जानें पूरी डील

Reliance Digital, Croma, Flipkart, Amazon और Vijay Sales लेटेस्ट iPhone 13 पर काफी डिस्काउंट दे रहे हैं। वहीं, iStore ने कई iPhone मॉडल्स ने डिस्काउंट की घोषणा की है।

iPhone 12
Photo Credit- Apple 
मुख्य बातें
  • iPhone 12 की 38,900 रुपये वाली प्रभावी कीमत में बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल है
  • iStore ने iPhone 12 के तीनों मॉडल्स को डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है
  • फोन के 64GB मॉडल को 56,900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है

Reliance Digital, Croma, Flipkart, Amazon और Vijay Sales लेटेस्ट iPhone 13 पर काफी डिस्काउंट दे रहे हैं। वहीं,  iStore ने कई iPhone मॉडल्स ने डिस्काउंट की घोषणा की है। इन फोन्स में iPhone 12 भी शामिल है। iStore पर iPhone 12 को 38,900 रुपये तक की कम कीमत में ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं डील: 

iPhone 12 की 38,900 रुपये वाली प्रभावी कीमत में बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल है। iPhone 12 की रिटेल कीमत बेस 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 65,900 रुपये है। वहीं, 128GB और 256GB वेरिएंट्स की बिक्री क्रमश: 70,900  रुपये और 80,900 रुपये में होती है। 

108MP कैमरे के साथ Realme का नया फोन 7 अप्रैल को होगा लॉन्च, 15 हजार से कम हो सकती है कीमत

iPhone 12  का ऑफर

iStore ने iPhone 12 के तीनों मॉडल्स को डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। फोन के 64GB मॉडल को 56,900 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसमें इंस्टैंट स्टोर डिस्काउंट और HDFC बैंक कैशबैक ऑफर शामिल है। वहीं, 128GB और 256GB वेरिएंट को 61,900 रुपये और 71,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। 

इसके अलावा iStore पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इससे बेस मॉडल की प्रभावी कीमत 38,900 रुपये, 28GB वेरिएंट को 43,900 रुपये और 256GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 53,900 रुपये हो जाएगी। गौर करने वाली बात ये है कि iPhone 12 को इन कीमतों में आप तब खरीद पाएंगे। जब आप  iPhone XR 64GB स्टोरेज मॉडल को एक्सचेंज करेंगे। 

Vi के दो नए प्रीपेड प्लान हुए पेश, मिलेगी 31 दिन तक की वैलिडिटी

इसी तरह अगर आप iPhone 11 जैसे किसी और नए फोन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादातर बेहतर एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी। हालांकि, ये डिस्काउंट भी फोन के कंडिशन पर डिपेंट करेगा।

अगली खबर