iPhone 14 की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है। नए iPhone 14 मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। ये वही कीमत है जिस पर देश में IPhone 13 को उतारा गया था। अब तक ये सीरीज प्री-बुकिंग के लिए मौजूद थी। अब उन ग्राहकों के लिए जिन्होंने फोन को पहले प्री-बुक किया था उनके लिए डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है।
वहीं, बाकी ग्राहक अब सीधे ऐपल इंडिया स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन या किसी थर्ड पार्टी स्टोर से नए iPhone को सीधे खरीद सकते हैं। iPhone 14 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है।
गजब! धूप पड़ते ही बदल जाता है इस फोन का रंग, कमाल हैं बाकी फीचर्स भी, कीमत है बस इतनी
iPhone 14 सेल के लिए Apple ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। ऐसे में ग्राहकों को HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के बाद ये होंगी कीमतें:
iPhone 14 को ग्राहक ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
इस फोन को देखकर आपके दोस्त भी हो जाएंगे इंप्रेस! कीमत है 18 हजार से कम
आपको बता दें कि iPhone 14 के साथ ही iPhone 14 Pro, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स की भी बिक्री भारत में अब शुरू कर दी गई है। HDFC बैंक का ऑफर इन सभी प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध है।