iQOO ने Neo 6 SE को चीन में लॉन्च कर दिया है। ये नया iQOO स्मार्टफोन Neo 6 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर मौजूद है। ये सेगमेंट का सबसे फास्ट प्रोसेसर है।
iQOO Neo 6 SE के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1999 (लगभग 23,000 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2299 (लगभग 26,500 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2499 (लगभग 28,800 रुपये) रखी गई है।
44MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo के इस फोन पर मिल रहा है भारी कैशबैक, ऑफर 10 मई तक
iQOO Neo 6 SE के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड कस्टम स्कीन पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.62-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में Adreno 650 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 4700 mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
WhatsApp ने जारी किए तीन बड़े फीचर्स, 2GB तक के फाइल्स होंगे शेयर, ग्रुप में शामिल हो सकेंगे 512 लोग
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।