फास्ट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर के साथ iQoo Neo 6 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

iQoo Neo 6 को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद है।

iQoo Neo 6
Photo Credit- iQoo  
मुख्य बातें
  • iQoo Neo 6 की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये रखी गई है
  • इसे साइबर रेज और डार्क नोवा कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है

iQoo Neo 6 को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद है। इसकी बैटरी 4,700mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

iQoo Neo 6 की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये रखी गई है। इसे साइबर रेज और डार्क नोवा कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू कर दी गई है। 

8-घंटे की बैटरी के साथ Jio ने लॉन्च किया गेम कंट्रोलर, कीमत 3,499 रुपये

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक 5 जून तक ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 3,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही कंपनी अमेजन कूपन के जरिए 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं, 3,000 रुपये तक एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिलेगा। 

iQoo Neo 6 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 12GB तक रैम के साथ Snapdragon 870 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें लिक्विड कूलिंग वेपर चेंबर भी मौजूद है। 

उपभोक्ता रोबोट के लिए भारत में सॉफ्टवेयर विकसित करेगा अमेजन

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 4,700mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर