WhatsApp कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकता है ये फोन, कीमत है महज 5,299 रुपये

एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली पॉपुलर कंपनी Itel ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Itel A23s को लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन की कीमत 6 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वॉड-कोर प्रोसेसर और LCD डिस्प्ले दिया गया है।

Itel A23s
Photo Credit- Itel  
मुख्य बातें
  • Itel A23s की कीमत 5,299 रुपये रखी गई है
  • इसे स्काई सियान, स्काई ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकता है

एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को पेश करने वाली पॉपुलर कंपनी Itel ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Itel A23s को लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन की कीमत 6 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वॉड-कोर प्रोसेसर और LCD डिस्प्ले दिया गया है। खास बात ये है कि इसमें WhatsApp कॉल रिकॉर्डिंग का भी फीचर दिया गया है। 

Itel A23s की कीमत 5,299 रुपये रखी गई है। इसे स्काई सियान, स्काई ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन खरीदने के 100 दिन के भीतर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है। 

Motorola के स्मार्टफोन्स पर लगी ऑफर्स की झड़ी! 108MP कैमरे वाला फोन खरीदें 13,999 रुपये में

Itel A23s के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 480x854 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5-इंच FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 2GB रैम के साथ क्वॉड-कोर Unisoc प्रोसेसर मौजूद है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के गो एडिशन पर चलता है। इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 2MP कैमरा मौजूद है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए LED फ्लैश के साथ VGA कैमरा मौजूद है।

SBI यूजर्स अब WhatsApp के जरिए चेक कर सकते हैं अपना अकाउंट बैलेंस, फॉलों करें ये स्टेप्स

इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में 3,020 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही यहां फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इसमें  4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2 और GPS + GLONASS का भी सपोर्ट दिया गया है। 

इसमें Itel का सोशल टर्बो फंक्शन भी दिया गया है। ये वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग, पीक मोड, कॉल अलार्म और स्टेटस सेविंग को सपोर्ट करता है। 

अगली खबर