James Webb स्पेस टेलिस्कोप लॉन्च, ब्रह्मांड के रहस्यों को करेगा उजागर

टेक एंड गैजेट्स
Updated Dec 25, 2021 | 20:07 IST | भाषा

James Web Telescope:नासा (NASA) ने आज जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Telescope) को लॉन्च  कर दिया है। इससे मीलों प्रकाशवर्ष दूर मौजूद आकाशगंगा, ऐस्टरॉइड, ब्लैक होल के रहस्यों को सुलझाने में मदद मिलेगी।

James Webb space telescope launched on quest to behold 1st stars
James Webb स्पेस टेलिस्कोप लॉन्च, ब्रह्मांड के रहस्यों को करेगा उजागर 
मुख्य बातें
  • पहले तारों की साहसिक खोज के लिए अंतरिक्ष दूरबीन हुई रवाना
  • प्रारंभिक ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करेगा जेम्मस बेब- नासा
  • इसे बनाने से लेकर लॉन्च करने तक में 10 अरब डॉलर का खर्च 

कौरू (फ्रेंच गुयाना): पहले तारों, आकाशगंगाओं की साहसिक खोज और जीवन के संकेतों का पता लगाने के वास्ते ब्रह्मांड की पड़ताल के लिए विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन शनिवार को अपने अभियान पर रवाना हो गई।अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ‘जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन’ ने दक्षिण अमेरिका के उत्तर-पूर्वी तट स्थित फ्रेंच गुयाना अंतरिक्ष केंद्र से क्रिसमस की सुबह यूरोपीय रॉकेट ‘एरियन’ पर सवार होकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी।

16 लाख किमी की दूरी करेगा तय

यह वेधशाला अपने गंतव्य तक पहुंचने में 16 लाख किलोमीटर या चंद्रमा से चार गुना अधिक दूरी की यात्रा तय करेगी। इसे वहां पहुंचने में एक महीने का समय लगेगा और फिर अगले पांच महीनों में इसकी अवरक्त आंखें ब्रह्मांड की पड़ताल शुरू करने के लिए तैयार होंगी।नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, 'यह हमें हमारे ब्रह्मांड और उसमें हमारे स्थान की बेहतर समझ देने जा रही है कि हम कौन हैं, हम क्या हैं।'

ये भी पढ़ें: अनिल मेनन हो सकते हैं चांद पर जाने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति, NASA की ट्रेनिंग के लिए हुए सेलेक्ट

हालांकि, उन्होंने आगाह करते हुए यह भी कहा था, 'जब आप एक बड़ा पुरस्कार चाहते हैं, तो आपके सामने आमतौर पर एक बड़ा जोखिम होता है।' एरियनस्पेस के मुख्य कार्याधिकारी स्टीफन इज़राइल ने प्रक्षेपण से कुछ मिनट पहले कहा, 'हम आज सुबह मानवता के लिए प्रक्षेपण कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: धरती को 'आफत' से बचाने के लिए NASA ने भेजा स्पेसक्राफ्ट, जानिए कैसे मदद करेगा 'डार्ट मिशन'

अगली खबर