जियो, एयरटेल, वीआई के 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान, डेटा के साथ कई ऑफर

देश के तीन प्रमुख दूरसंचार रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 56 दिनों की वैलिडिटी वाले कई प्लान पेश कर रहे हैं। इसमें डेटा समेत कई ऑफर मिलते हैं।

Jio, Airtel, Vi prepaid plans for 56 days validity, many offers with data 
56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान 

प्रीपेड प्लान विभिन्न वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनके प्लान्स में 2 दिनों की वैलिडिटी से लेकर 365 दिन यानी एक साल तक की वैलिडिटी के साथ आती हैं। देश के तीन प्रमुख दूरसंचार रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) प्रीपेड प्लान (prepaid plans) पेश करते हैं जो 56 दिनों की वैलिडिटी देते हैं। ऐसे कई प्लान्स हैं जो काफी आकर्षक हैं। जिन्हें आप चुन सकते हैं। 

वोडाफोन आइडिया का प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 

वोडाफोन आइडिया का चार प्रीपेड प्लान है जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान्स की कीमत क्रमशः 269 रुपए, 399 रुपए, 449 रुपए और 595 रुपए है। 269 रुपए रुपए के प्लान में मात्र 4जीबी डेटा मिलता है। 399 रुपए के प्लान में 1.5GB रोज कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। 449 रुपए के प्लान में 4GB रोज कुल 224GB डेटा मिलता है। इसे डबल डेटा ऑफर भी कहते हैं। 595 रुपए के प्लान में 2GB रोज कुल 112GB डेटा मिलते हैं। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल ओटीटी लाभ मिलते हैं। 269 रुपए के प्लान में यूजर्स को 600 एसएमएस मिलते हैं जबकि अन्य सभी तीन योजनाएं 100 एसएमएस/दिन मिलते हैं। 399 रुपए, 449 रुपए और 595 रुपए के प्लान में 3 वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर शामिल है। 595 रुपए के प्लान के साथ शामिल एक वर्ष के लिए  फ्री ZEE5 प्रीमियम सदस्यता है।

जियो का प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ

रिलायंस जियो दो प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये प्लान क्रमशः 444 रुपए और 399 रुपए में आते हैं। 444 रुपए के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन लाभ के साथ 2जीबी डेली डेटा मिलता है। जबकि 399 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 1.5जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ मिलता है। ध्यान दें कि दोनों प्रीपेड प्लान सभी जियो ऐप्स की मानार्थ सदस्यता के साथ आते हैं।

एयरटेल का प्रीपेड प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 

एयरटेल भी 56 दिनों की वैलिडिटी वाला चार अलग-अलग प्रीपेड प्लान पेश करता है। ये प्लान क्रमशः 399 रुपए, 449 रुपए, 558 रुपए और 599 रुपए के हैं। 399 रुपए के प्लान में 1.5GB डेटा रोज कुल 84GB डेटा मिलता है। 449 रुपए वाले प्लान में रोज 2GB डेटा कुल 112GB मिलते हैं। 558 रुपए के प्लान में रोज 3GB डेटा के साथ कुल 168GB डेटा मिलते हैं। 599 रुपए के प्लान में रोज 2GB डेटा कुल 112GB डेटा मिलते हैं। एयरटेल के सभी प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम और अन्य एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स प्रदान करते हैं। 599 रुपए के प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी का मुफ्त ओटीटी बेनिफिट्स है इसलिए इस प्लान में कम डेटा मिलता है।
 

अगली खबर